fbpx

NCB का बड़ा एक्शन, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, जानिए कितना खतरनाक है यह नशा

LSD Drugs Effects: देश भर में चल रहे ड्रग्स के अवैध धंधे पर Narcotics Control Bureau (NCB) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। देश भर में डार्क वेब के जरिए खरीदे-बेचे जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पास से जितना ड्रग्स मिला है, वो अगर बाहर आ जाता, तो पता नहीं कितने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो जाता। NCB ने बताया कि एजेंसी ने दो दशक की सबसे बड़ी एलएसडी की खेप बरामद किया गया है। इस छापेमारी में 6 लोगों को भी गिरफ्तार भी किया है। एजेंसी ने कार्रवाई के दौरान 2.5 किलो मारिजुआना, बैंक खातों में जमा 4.65 लाख और 20 लाख रुपये भी जब्त किए हैं। कितना खतरनाक होता है यह एलएसडी ड्रग, इसे लेने के बाद आदमी किस दुनिया में चला जाता है, इसके साइड इफेक्ट्स क्या-क्या हैं, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले जानते हैं क्या होता है LSD ड्रग्स

LSD को दुनिया के सबसे ताकतवर मूड चेंजिंग रसायन के रूप में जाना जाता है। अभी मार्केट में सबसे ज्यादा इसी नशे की मांग है। यह एक प्रकार की फफूंद होती है जो एसिड की ही एक प्रकार होती है। इसे पहले क्रिस्टल फॉर्म में तैयार किया जाता है फिर लिक्विड फॉर्म में तबदील करके लोगों तक पहुंचाया जाता है।

इसके सेवन से इंसान दूसरी दुनिया में और अलग लेवल पर पहुंच जाता है और उसे भ्रम होने लगता, वह खुद को उड़ता हुआ देखने लगता है। सीधे-सीधे शब्दों में कहें तो यह ड्रग्स लोगों को खुली आंखो से सपना दिखाता है। वैसे तो LSD कई रूपों में बनता है लेकिन इसका सबसे फेमस फॉर्म डाक टिकट जैसा होता है।

लेने के बाद क्या असर करता है

जब भी कोई व्यक्ति LSD का सेवन करता है, उसके 15 मिनट बाद उसका दिमाग बॉडी का साथ छोड़ने लगता है जिससे जो दिखाई देता है, उसपर भी विश्वास नहीं होता। इसके साथ ही बेहिसाब पसीना आना, रोंगटे खड़े हो जाना, आंख की पुतली सिकुड़ना, थरथरी पकड़ने जैसे कई लक्षण नजर आते हैं।

कहा तो ये भी जाता है कि LSD लेने वाले अधिकतर लोगों को अपने पिछले जन्म से जुड़ी बातें याद आने लगती हैं। इस नशे के बाद कोई एक रंग इंसान के दिमाग पर हावी हो जाता है और उसे लगभग हर चीज उसी रंग की दिखाई देती है।

इतना ही नहीं LSD एक बार लेने के बाद और ज्यादा नशा करने का मन करने लगता है, बिना इसके उसका मन नहीं लगता और धीरे-धीरे वो इंसान इस ड्रग्स का आदि हो जाता है, और जब उसे यह ड्रग्स समय पर नहीं मिलता है तो उसे पाने के लिए वो इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़ें: अक्साई चिन इलाके में चीन ने बनाया आधुनिक कैंप-हैलीपोर्ट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की आम दिनों में सिर्फ एक ग्राम कोकीन या एलएसडी की कीमत 6 से 7 हजार रुपये के बीच तक होती है, और नए साल, क्रिसमस के दिनों में इसकी कीमत 10 से 15 हजार के बीच हो जाती है। इसीलिए इसे अमीरों का नशा कहा जाता है। बड़े-बड़े शहरों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। लेकिन अब इस धंधे को डार्क वेब से चलाया जा रहा है, तो इसकी पहुंच अब गांव तक हो गई है।

यह भी पढ़ें: असली भारत की तस्वीर देखिए: ‘दो भाई’ नाम की इस दुकान को हिंदू-मुस्लिम मिलकर चलाते हैं



Source: National