श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में चलेगा रेप केस का ट्रायल
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणाथिलाका पर बलात्कार के आरोप में मुकदमा चलेगा, जो पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने के दौरान हुई थी। श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का, जिसे पिछले नवंबर में गिरफ्तारी के तुरंत बाद श्रीलंका क्रिकेट द्वारा निलंबित कर दिया गया था। पिछले महीने यौन उत्पीड़न के चार आरोपों में से तीन को हटा दिया गया था। ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुनाथिलाका ने गुरुवार को सिडनी की एक स्थानीय अदालत में सहमति के बिना संभोग के शेष आरोप के लिए दोषी नहीं होने की दलील दी। अपने देश के लिए 100 से अधिक बार खेलने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने भी अपनी जमानत शर्तों में बदलाव करने का प्रयास किया, ताकि उन्हें रोजाना के बजाय सप्ताह में केवल तीन बार ही पुलिस को रिपोर्ट करना पड़े।
यह मामला ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का है जब श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए डाउन अंडर में मौजूद थी। तब कथित तौर पर श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी दनुष्का गुणाथिलाका पर 29 साल की एक महिला के साथ बिना उसकी सहमति के बगैर सिडनी में यौन संबंध बनाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें- WTC के फाइनल में ट्रेविस हेड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऋषभ पंत को पछाड़कर रचा इतिहास
यह महिला क्रिकेटर को टिंडर प्लेटफार्म पर मिली थी। इस घटना के बाद बाद क्रिकेटर को गिरफ्तार भी किया गया था और उसने 11 राते हिरासत में बिताई थी, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी। श्रीलंका के इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए 100 से भी ज्यादा मैच खेल खेले हैं लेकिन अब उसे रेप के आरोप में कोर्ट ट्रायल का सामना करना होगा।
यह भी पढ़ें- विराट का कप्तान न होना ट्रेजडी, अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कप्तानी से लेकर टीम चयन पर सवाल
Source: Sports