fbpx

माता वैष्णों देवी के साथ श्रद्धालुओं को हो सकेंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, जानें कैसे

Tirupati Balaji Temple : हर साल देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचते हैं। साल भर चलने वाली इस यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद खुश करने वाली खबर है। अब से जो श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दर्शन करने आएंगे उन्हें भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिल सकेगा। ऐसा इसलिए संभव हो सका है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने गुरुवार, 8 जून को जम्मू के नगरोटा में जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे से सटे मजीन इलाके में तिरुपति बालाजी के मंदिर का उद्घाटन किया है।



धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल

जाहिर है कि जम्मू में हर साल कई श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस मंदिर की अहम भूमिका रहेगी। जो भी भक्त अब से यहां माता वैष्णों देवी मंदिर में मत्था टेकने आएंगे वह तिरुपति बालाजी के दर्शन भी कर सकेंगे। इसके अलावा यह मंदिर अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का एक बड़ा केंद्र रहेगा।

तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बना मंदिर

जाहिर है कि जम्मू में तिरुपति बालाजी का यह मंदिर देश का छठवां ऐसा मंदिर है, जिसे तिरुपति बालाजी की तर्ज पर बनाया गया है। इससे पहले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम भारत में हैदराबाद, चेन्नई, कन्याकुमारी, दिल्ली और भुवनेश्वर में ऐसे मंदिर बना चुका है।

साल 2021 में हुआ था मंदिर का भूमि पूजन

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सरकार ने टीटीडी बोर्ड को यह भूमि 40 साल की लीज पर दी है। जिसके बाद ही तिरुपति देवस्थानम ने यहां मंदिर बनाने का काम शुरू कर दिया था। 13 जून साल 2021 में यहां मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री के अलावा देशभर से कई नामी चेहरे पहुंचे थे। दो साल बाद आज 8 जून 2023 को इस मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। मंदिर निर्माण के बाद से ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े – Weather Forecast : IMD अलर्ट से पसीने छूटे, दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी की आशंका, जानिए क्यों



Source: National

You may have missed