18 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र , राज्यपाल ने लगाई मुहर
Chhatttisgarh Vidhan Sabha Session 2023: रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अगले माह जुलाई में शुरू होगा। जानकारी के अनुसार में 18 से 21 तारीख़ चार तक दिन तक मानसून सत्र( CG Moonsoon Vidhan sabha session 2023) चलेगा। यह इस विधानसभा का आखिरी और बिदाई सत्र भी होगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों का सम्मान किया जायेगा।
यह भी पढ़ें CG Patwari Strike : तहसीलदारों को मिली सुरक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया ये आदेश
Chhatttisgarh Vidhan Sabha Session 2023: उत्कृष्ट पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह होगा। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल हरिचंदन ने सरकार ( Chhattisgarh Governer ) के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
यह भी पढ़ें सरकारी नौकरी के लालच में 12 लोग हुए ठगी के शिकार, गवाएं लाखों रुपए, ऐसे हुए खुलासा
Chhatttisgarh Vidhan Sabha Session 2023: इसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय से आजकल में जारी कर दी जाएगी। सत्र में सरकार पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी जिसमें चुनाव पूर्व लोक लुभावन घोषणाओं की उम्मीद है।
Source: Education