Extramarital Affair- इस मायाजाल से आप भी आना चाहते हैं बाहर, तो इन तरीकों से अनचाहे रिश्ते का करें द-एंड
शादी के बाद की बोरियत को खत्म करने के लिए कई बार मन भटकाने लगता है, ऐसे में अनेक लोग अपनी ख्वाइशें पूरी करने के साथ ही पार्टनर का अटेंशन पाने के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड जाते हैं। ऐसे में ये लोग अपना सबकुछ भूलकर इस नए रिश्ते में अत्यधिक मग्न हो जाते हैं। यहां तक कि कई बार तो इन्हें सही व गलत तक की कोई सुध नहीं रहती यानि कोई अंतर नहीं दिखाई पडता, जिसके कारण इनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आनी शुरु हो जाती है। मायाजाल की तरह दिखने वाले इस तरह के अवैध रिश्तों में लोग कभी-कभी बहुत ज्यादा आगे बढ़ जाते हैं, वहीं इसके बाद जब उन्हें इसकी समझ आती है, तब तक इतनी देर हो जाती है कि उन्हें फिर इस रिश्ते से बाहर निकलना अत्यंत कठिन लगने लगता है।
कई वे लोग जो इससे चाहकर भी इससे बाहर निकलने में खुद को अक्षम पाते हैं, ऐसे लोगों को इसके लिए कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता होती है, अगर वे इन बातों पर ध्यान देते हैं तो समय रहते ही इस मायाजाल से बाहर आकर अपनी डूबती हुई गृहस्थी को सुरक्षित कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वे कौन सी बातें कौन हैं, जो आपको एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर खत्म करने में आपका सहयोग कर सकती हंै।
इस रिश्ते के राज पार्टनर को बता देें
ध्यान रहे कि उस रिश्ते को खत्म करना ही सही होता है जो बोझ बनने लगता है। वहीं यदि वो तीसरा इंसान आपको धमकाने लगता है, तो आपको अपने पार्टनर (पति या पत्नी) से सर्वप्रथम बात करके उसे समस्त स्थिति की जानकारी दे देनी चाहिए। वहीं इस स्थिति में आपको बहुत संभल कर आगे चलना होगा। ये भी जान लें कि यदि उसे यानि उस तीसरे इंसान को ये संदेह भी होता है कि आप उससे विरोध कर रहे हैं, तो उसके द्वारा आप पर कंट्रोल रखने की कोशिश की तहत कोई गलत कदम उठाने की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति से बचने के लिए सर्वप्रथम अपने पार्टनर को पूरी स्थिति से अवगत करा दें, आपके पर्टनर आपसे थोड़े नाराज तो होंगे, लेकिन बिगड़ती स्थितियों को काबू करने में आपको उन्हीं से मदद मिलेगी।
संपर्क ही खत्म कर दें
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से यदि आप बाहर आना चाहते हैं, तो सबसे शुरुआत में आपको ये अफेयर खत्म करने के लिए उससे सभी तरह के सम्पर्क खत्म करने आवश्यक हैं। ध्यान रहे आपको जब कभी अहसास जाए कि आप गलत रास्ते पर हैं, उसी समय फैसला लें। यहां इस बात का भी ख्याल रखें कि इस रिश्ते से बाहर निकलने से पहले उस व्यक्ति से बात करें। इसके बाद उससे किसी भी तरीके के संपर्क में न रहते हुए, उससे दूरी बना लें।
इनसे जानें सीधा और सरल उपाय
अनेक बार ऐसे रिश्ते से बाहर निकलना काफी कठिनाई भरा होता है। कारण ये है कि अफेयर करते वक्त लोग इतना नहीं सोचते हैं क्योंकि उस समय हर बात नई नई लगती है, परंतु बाद में इससे बाहर निकलना काफी असहज हो जाता है, इसके पीछे बहुत वजह होती हैं, जिनमें उस व्यक्ति के प्रति इमोशन होना या कई बार उसके दबाव के कारण लोग चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में मैरिज काउंसलर की मदद लेनी चाहिए। कारण ये है कि मुमकिन है कि काउंसिलिंग से कोई सीधा और सरल उपाय निकल आए।
अपनी जिम्मेदारी तय करें
ध्यान रहे ऐसे मामलों में अतीत को पीछे छोड़कर दोनों पार्टनर को मिलकर ही आगे बढना होगा। दोनों यानि जिसकी गलती है और जिसकी गलती नहीं है, उसे भी। ऐसे में दोनों को इस शादी क रिश्ते को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को तय करना होगा। वहीं यदि आप दोनों के दरम्यान कोई परेशानी है तब भी इस पर बात अवश्य करें और रिश्ते को सफल बनाने की पूरी कोशिश करें। अपने पुराने रुटीन को फॉलो करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताएं।
Source: Lifestyle