fbpx

Know Your City Quiz: जूनागढ़ शहर के बारे में कितना जानते हैं आप? चेक करें अपना GK

Know Your City Quiz : सन 1947 तक जूनागढ़ वर्तमान गुजरात राज्य के सौराष्ट्र इलाके में स्थित एक रियासत था। गिरनार पर्वत की तराई में वसा यह नगर भारत के इतिहास में अपना एक अहम स्थान रखता है। जूनागढ़ का मतलब होता है पुराना किला। गिरनार पहाड़ी पर स्थित जूनागढ़ शहर का नाम भी जूनागढ़ के किले के नाम पर ही रखा गया है। अपने नाम के अनुसार ही जूनागढ़ का इतिहास हजारों साल पुरानी मानी जाती है। आइए इस शहर से जुड़े जानते है कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब

1. जूनागढ़ किले में उत्कीर्ण रायसिंह प्रशस्ति के रचयिता कौन थे?

(1) गुणभद्र
(2) कृष्णभट्ट
(3) जइता
(4) महेशभ

2. जूनागढ़ का निर्माण किसके द्वारा व कब करवाया गया?

(1) राव बीकाजी द्वारा 1485 में
(2) राव अनूपसिंह द्वारा 1753 में
(3) महाराजा रायसिंह द्वारा 1594 में
(4) राव जोधा द्वारा 1458 में

3. वीर जयमल व पत्ता की गजारूढ़ मूर्तियाँ कहाँ स्थित हैं?

(1) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(2) कुंभलगढ़ दुर्ग
(3) रणथम्भौर दुर्ग
(4) जूनागढ़ दुर्ग

4. जूनागढ़ का विलय भारत में कब हुआ

( 1) 13 अगस्त 1947
( 2) 14 अगस्त 1947
( 3) 15 अगस्त 1947
( 4) 16 अगस्त 1947

5. जूनागढ़ का अंतिम नवाब कौन था

(1) महावत खां
(2) अलीवर्दी खां
(3) सोहरावर्दी खां
(4) मुक्का खां

6. जूनागढ़ किले का प्राचीन नाम क्या है?

(1) चिंतामणि किला
(2) लालगढ़ किला
(3) तारणगढ़ किला
(4) करणगढ़ किला

ऊपर दिए गए सवालों के सही जवाब हैं ये –

1. जइता
2. महाराजा रायसिंह द्वारा 1594 में
3. जूनागढ़ दुर्ग
4. 14 अगस्त 1947
5. महावत खां
6. चिंतामणि किला

Know Your City Quiz संबंधी अन्य समाचारों के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करे-

———————————————–

बेंगलुरु शहर के बारे में कितना जानते हैं आप?

कोल्हापुर शहर के बारे में कितना जानते हैं आप?

कितना जानते हैं आप लखनऊ शहर के बारे में?

उत्तरकाशी शहर के बारे में कितना जानते हैं आप?

———————————————–



Source: National