RESUME बनाने में इन बातों का रखें ध्यान, एआइ की मदद से बनाएं सीवी
पढ़ाई पूरी करने के बाद हर कोई अच्छी नौकरी की चाह रखता है, नौकरी के लिए उन्हें अपना सीवी या रिज्यूम तैयार करना होता है, क्योंकि उसी के आधार पर इंटरव्यूह लेने वाली कंपनी या संस्थान आपकी शैक्षणिक योग्यता से लेकर अन्य सभी प्रमुख जानकारियों के बारे में जान पाते है, इसलिए आपका रिज्यूम ऐसा होना चाहिए, जिसे देखकर सामने वाले पर बेहतर प्रभाव पड़े। इसी कारण हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं, जिससे आपका रिज्यूम बेहतर बन सकता है।
जॉब हासिल करने में सबसे ज्यादा जरूरी सीवी होता है। कंपनी का एचआर डिपार्टमेंट सीवी देखकर ही उम्मीदवार को शार्टलिस्ट करता है। ऐसे में जरूरी है कि आपका सीवी बेस्ट हो और एचआर पर अच्छा इंप्रेशन जमा सके। आपको बिना जाने ही आपके बारे में सभी जानकारी सीवी ही देता है और आपका पहला प्रभाव बनाता है। इसलिए सीवी क्रिएटिव और अट्रैक्टिव होना चाहिए। सीवी से रिक्रूटर को आपके अनुभव और जॉब के लिए दिए गए क्वालिफिकेशन के बारे में पता चलता है। अगर आप एक क्रिएटिव सीवी बनना चाहते हैं, तो पहले अपने बारे में सभी डिटेल्स को चैट जीटीपी में लिखकर कंटेंट बना लें। इसके बाद उसी कंटेंट की मदद से एआइ सीवी मेकर से एक अट्रैक्टिव सीवी बना सकते हैं।
इनका रखें ध्यान
वर्क एक्सपीरियंस पर फोकस
ग्रोथ को हाइलाइट करें
इंडस्ट्री की नॉलेज के बारे में बताएं
अच्छे शब्दों का इस्तेमाल करें
इन टूल्स की लें मदद
Zety Resume Builder
Resume.com
MyPerfectResume
Novoresum
Enhancv
CakeResume
VisualCV Resume builder
Resume-Now
Jobscan
Resumake.ai
Kickresume’s AI
Skillroads
Resume Worded
Hiration
यह भी पढ़ें :
IIT गुवाहाटी में निकली Junior Technical Superintendent और junior assistant की भर्ती
बैंक में नौकरी के लिए जल्दी करें अप्लाई, 21 जून रात 12 बजे बंद हो जाएगा पोर्टल
जनरल मैनेजर, ट्रेनी, अप्रेंटिस सहित अन्य पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
Source: Education