fbpx

खूबसूरत दिखना है तो 5 मिनट में बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल

अक्सर परफेक्ट लुक पाने के लिए लड़कियां व महिलाएं कई चीजों पर खासतौर से ध्यान केंद्रीत रखती हैं। इन्हीं में से एक है उनकी हेयर स्टाइल। हमारा परफेक्ट लुक इसको अच्छे से बनाने से ही दिखाई पडता है। इसके तहत अनेक बार हम अलग-अलग हेयर स्टाइल में कट भी कराते हैं, जिससे यदि समय की कमी भी हो तो भी हम जल्दी से आसान हेयर स्टाइल के द्वारा समय पर इवेंट में पहुंच सकें।

लेकिन कई बार इसे लेकर भी कंफ्यूजन रहता है कि अगर हेयर कट नहीं है तो कौन सी हेयर स्टाइल हम आसानी से पांच मिनट में कर सकते हैं। इस संबंध में कई हेयर एक्सपर्टस का मानना है कि ऐसी कई स्टाइल हैं जो इस दौरान बनाना हमारे लिए काफी आसान रहती हंै।

hairstyle-3.jpg

यदि आपके पास समय कम है
बन वैसे तो कई प्रकार से बनाए जाते हैं, लेकिन अगर आपके पास समय कम है तो जो बन स्टाइल बेस्ट उसके तहत आपको सबसे पहले बालों को एक बार में ही इक्ट्ठा कर लेना है। अब रबर बैंड की मदद से इसे रोल करके सेट कर लें। जिसके पश्चात साइड से दो लट निकाल लें। ऐेसे में ये आपके ऊपर निर्भर है कि, इस हेयर स्टाइल को आप साइट लाइन करके बनाना चाहती हैं या फिर फ्रंट लाइन की मदद से इसे बनाना आपको अच्छा लगता है।

hairstyle-5.jpg

वहीं इसे और अधिक अच्छा दिखाने के लिए आप इसमें हेयर एक्सेसरीज को भी स्टाइलिश रूप में इस्तेमाल में ले सकती हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि, आपको इसके लिए किसी भी मशीन या स्प्रे की जरूरत नहीं है। आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ इसका उपयोग कर सकती हैं।

सिर्फ पांच मिनट में हैवी वेव कर्ल
यदि सिर्फ पांच मिनट का समय आपके पास है तो इसमें आप सबसे इजी कर्ल हेयर स्टाइल (बालों को कर्ल करने के तरीके) को अपने बालों में अपना सकती हैं। ये बहुत आसानी से बन जाने के साथ ही किसी भी आउटफिट के साथ शानदार लगता है।

hairstyle-4.jpg

आपने भी कभी न कभी इसे ट्राई करा होगा। इसे बनाने के लिए आपको कर्लिंग मशीन, साथ में हेयर स्प्रे चाहिए। अपने बालों पर इसके लिए सबसे पहले अच्छे से कंघी करें।

इसके बाद बालों के छोटे-छोटे पार्ट लेकर कर्लिंग मशीन से इन्हें कर्ल कर लें। अब इसे हेयर स्प्रे के द्वारा सेट कर लें। जिसके बाद लंबे समय तक ये हेयर स्टाइल टीका रहने के साथ ही आपको खूबसूरत लुक भी प्रदान करेगा।

 

– Hair Care- सावन के मौसम में झड़ते बालों का ऐसे करें बचाव, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

hairstyle-2.jpg

सिंपल और यूनिक : फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल
वे महिलाएं जिन्हें सिंपल रहना पसंद होने के साथ ही समय कमी के कारण ये अच्छे और ट्रेंडिंग हेयर स्टाइल को उपयोग में नहीं ला पाती हंै। इन महिलाओं के लिए सिंपल और यूनिक हेयर स्टाइल बनाना काफी आसान होता है। इसके तहत आपको बालों को बीच से इक्ट्ठा करना होता है। जिसके बाद इनके छोटे-छोटे हिस्से लेकर उन्हें ब्रेड कर लें। अब उन्हें पिन की मदद से सेट कर लें। इस शानदार हेयर स्टाइल को आप पांच मिनट में बना सकते हैं।



Source: Lifestyle