वेस्ट इंडीज दौरे में अगर फ्लॉप हुए तो इन दो खिलाड़ियों का टीम इंडिया से कट जाएगा पत्ता
India vs West Indies test Series: 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समीती ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं किया गया है। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है। चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को ही इस दौरे की बागड़ोर दी है। वहीं टीम की उपकप्तानी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी दी है।
इस टेस्ट सीरीज में भाग लेने रहे कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। WTC फ़ाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भारत को भी टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। क्योंकि घरेलू क्रिकेट में काफी सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें मौके का इंतजार है।
रोहित शर्मा:
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हार के बाद से रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। रोहित शर्मा लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर रोहित इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके अलावा उन्हें टेस्ट टीम से बाहर भी किया जा सकता है। भारत के पास यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा टेस्ट सलामी बल्लेबाज हैं। जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे को वापस उपकप्तान बनाकर बीसीसीआई ने यह संदेश दे दिया है कि वे टेस्ट कि कप्तानी में फेर बादल कर सकते हैं।
इस साल नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रन के शानदार स्कोर को छोड़कर रोहित ने उस तरह की पारियां नहीं खेली हैं। रोहित के 2022 में टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद से भारत ने 10 टेस्ट खेले जिसमें से तीन में वह भाग नहीं ले पाए। रोहित यदि डोमिनिका और पोर्ट ऑफ स्पेन में होने टेस्ट में अगर कोई बड़ी पारी नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई पर कड़ा फैसला करने का दबाव जरूर बनेगा।
केएस भरत:
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को चयनकर्ताओं ने कुछ और मौके दिये हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भरत को लगातार टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिल ररहा है। लेकिन भारत अबतक इस मौके को भुना नहीं पाये हैं। भरत इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 8, 6, 23*, 17, 3 और 44 रनों के स्कोर ही बना पाए। फिर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी उनके बल्ले से महज 28 रन निकले थे। ऐसे में केएस भरत को टेस्ट सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।
Source: Sports