fbpx

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का 27 जून को उद्घाटन, फेयर चार्ट जारी, मात्र 20 किमी का किराया 690 रुपए

Patna Ranchi Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22349-50 का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। अभी बंगाल को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के कुछ हिस्सों से होकर गुजरती है, लेकिन पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन राज्य के कई जिलों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। उद्घाटन की तैयारी अंतिम चरण में है। इस बीच रेलवे ने पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रूट, स्टॉपेज, फेयर चार्ट सहित उसमें मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी दी है। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 28 जून से नियमित रूप से चलेगी। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मात्र 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 690 रुपए टिकट लेना होगा। ट्रेन का फेयर चार्ट सामने आने के बाद यात्री संघ ने किराये को ज्यादा बताते हुए नाराजगी जताई है।


पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज

पटना रांची वंदे भारत ट्रेन के 6 स्टॉपेज तय किए गए हैं। जिसमें गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची शामिल है। पटना से निकलने के बाद यह ट्रेन सबसे पहले गया पहुंचेगी। 92 किलोमीटर की इस दूरी का एक्जीक्यूटिव क्लास (EC) में 995 रुपए और चेयर कार (CC) csx 565 रुपए है। पटना से कोडरमा तक की 168 किमी की दूरी का किराया ईसी में 1250 रुपए तो सीसी में 685 रुपए हैं।

IRCTC के पोर्टल पर अपडेट की गई लिस्ट

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून को रांची से होगा, लेकिन इसका व्यावसायिक संचालन 28 जून को पटना से शुरू होगा। रेलवे ने यात्रियों के लिए 28 जून से अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने के लिए पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (22349/22350) का किराया चार्ट आईआरसीटीसी साइट और रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) पोर्टल पर अपलोड कर दिया है।

 


पटना से रांची का किराया 890 से 1930 रुपए तक

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ने किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयर कार (सीसी) दोनों के लिए पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय किया है। पटना से भोजन के साथ ईसी टिकट 1930 रुपए और भोजन के बिना 1760 रुपए का है। इसी तरह, सीसी (चेयर कार) का किराया प्रति यात्री भोजन के साथ 1025 रुपए और भोजन के बिना 890 रुपए है।

 

patna_ranchi_vande_bharat_fare_chart.jpg


मात्र 20 किलोमीटर का किराया 690 रुपए

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फेयर चार्ट देंखेगे तो मिलेगा कि मात्र 20 किलोमीटर की दूरी का किराया 690 रुपए तय कर दिया गया है। दरअसल रांची से पटना के निकलने पर वंदे भारत का पहला स्टॉपेज मेसरा है। जो मात्र 20 किमी की दूरी पर है। लेकिन इस 20 किलोमीटर की दूरी का किराया ईसी में 690 और सीसी में 365 रुपए तय किया गया है।

यात्री संघ ने जताई नाराजगी

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए पर बिहार दैनिक यात्री संघ ने नाराजगी जताई है। संघ के महासचिव शोएब कुरैशी ने कहा कि वंदे भारत का किराया पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए की तुलना में थोड़ा अधिक है, जो एसी चेयर कार में पटना से रांची तक प्रति यात्री 630 रुपए और 1 एसी में 1640 रुपए, 2 एसी में 980 रुपए और 2 एसी में 980 रुपए है। मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की ओर से 3AC में 690 रुपए है। वोल्वो बस से पटना से रांची तक यात्रा करने पर प्रति यात्री 700 रुपए का खर्च आता है।

पटना-रांची वंदे भारत की टाइमिंग

पटना से यह ट्रेन 7 बजे खुलकर एक बजे रांची पहुंचेगी। जबकि रांची से सुबह 10.30 बजे खुलकर दोपहर बाद 3.25 बजे पटना पहुंचेगी। पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर रोज चलेगी।

यह भी पढ़ें – वंदे भारत का हुआ ट्रायल रन, पहली बार पटना से रांची के लिए की गई रवाना

 



Source: National

You may have missed