fbpx

भूलकर भी कॅरियर चुनते समय ना करें यह गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना

कॅरियर का चुनाव जिंदगी में एक ऐसा फैसला होता है, जो आपके पूरे भविष्य को प्रभावित करता है। कारण ये है कि आपकी आने वाली पूरी जिंदगी की निर्भरता आपके इसी एक चयन पर विशेष रूप से रहती है।

यह फैसला चूंकि आपके पूरे जीवन पर असर डालता है तो ऐसे में कभी भी इससे जुडा निर्णय जल्दबाजी या बिना जानकारी के नहीं लेना चाहिए। इसकी मुख्य वजह यह है कि यदि आप कॅरियर का चुनाव जल्दबाजी या बिना जानकारी के करते हैं तो आपकी यह एक गलती आपको आने वाले समय में खून के आंसू रुला सकती है, वजह साफ है कि इस समय लिया गया एक गलत निर्णय आपके आने वाला समय को मुश्किलों से भर सकता है।

career-_selection2.png

अत: यदि आप अपना भविष्य खुशहाल देखना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपने कॅरियर का फैसला अत्यधिक सोच विचार कर ही करें। ध्यान रहे कि कॅरियर चुनते समय कुछ खास गलतियों से बचने की ओर विशेष रूप से ध्यान देना काफी आवश्यक होता है। तो चलिए जानते हैं कि वे कौन सी बातें हैं जिनका इस दौरान खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए…

 

career-_mistakes2.png

1- ध्यान रहे कभी भी दूसरों के मत और प्रभावों के चलते कॅरियर को न चुनें। कारण ये है कि हमेशा अपनी प्राथमिकताओं, रुचियों और क्षमताओं के अनुसार ही कॅरियर का चुनाव करना चाहिए, यानि दूसरों के प्रभाव में आकर तो कतई नहीं। हां यहां ये जरूर याद रखें कि दूसरों का सुनना आवश्यक है लेकिन, यह बिलकुल जरूरी नहीं की आप उनकी ही बात के आधार पर अपना कॅरियर चुनें।

career-_money.png

2- कई बार लोग कॅरियर का गलत चुनाव सामाजिक प्रतीक्षाओं, परिवार दबाव या प्रतिस्पर्धा के दबाव में आकर भी कर लेते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इनसे आपको बचाना होता है और खुद की आंतरिक आवश्यकताओं और योग्यताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए ही अपने कॅरियर का चयन करना चाहिए। उचित होगा कि दबावों मे आकर कोई भी गलत निर्णय लेने से बचें। कारण ये है कि यदि आप ऐसी गलती करते हैं तो भविष्य में आपको इसके कारण परेशानियों का सामना करना पड सकता है।

 

career-_intrest.png

3- अनधिकृत या अयोग्य व्यक्तियों से कभी भी कॅरियर चयन के समय सलाह नहीं लेनी चाहिए। उचित होगा कि इसके लिए आप केवल प्रामाणिक और विशेषज्ञ सलाहकारों से ही मदद लें।

 

Must Read- ड्रीम जॉब पाने के लिए फॉलो करें ये 3 ट्रिक्स

career-_selection.png

यहां ये भी समझ लें कि सलाह लेना आवश्यक है लेकिन, केवल अपनी रूचि के आधार पर ही निर्णय लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप भविष्य में परेशानियों का मुंह देखने से बच सकते हैं।

career-_mistakes.png

4- एक ओर खास बात ये भी है कि कुछ लोग केवल पैसे के आधार पर ही अपने कॅरियर का चयन करते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी सिर्फ पैसे को ही आधार बना कर अपने कॅरियर का चयन नहीं करना चाहिए। हां ये जरूर सच है कि जीवन में पैसा होना अति आवश्यक है लेकिन, जिस फिल्ड में पैसा अधिक है यदि आपका मन यदि उस काम में नहीं लगता है, तो आप कभी भी वहां मन लगाकर काम नहीं कर पाएंगे, जिससे आपका कॅरियर वहां डगमगाता रह सकता है।

career-_selection3.png

ऐसे में उचित यही रहेगा कि हमेशा कॅरियर के लिए ऐसे फील्ड का ही चुनाव करें जहां आपका काम करने का मन लगता हो, यानि केवल पैसे के लिए ही किसी अनचाहे फील्ड में भी कॅरियर बनाने की न सोचें।



Source: Lifestyle

You may have missed