fbpx

एनसीपी पर अजित पवार ने ठोका दावा, कहा – पार्टी और चुनाव चिन्ह है मेरा

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को खुली चुनौती देते हुए आज रविवार को उनके भतीजे अजित पवारे महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। और महाराष्ट्र सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। इसके बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा, अब हम पार्टी के चिह्न के लिए लड़ाई लड़ेंगे। अजित पवार ने दावा किया है उनको 40 विधायकों और 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है। साथ ही अजित पवार ने ऐलान किया वो और उनकी पार्टी एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।



पार्टी और चुनाव चिन्ह मेरा – अजित पवार

शरद पवार को भतीजे अजित पवार ने चुनौती देते हुए कहाकि एनसीपी पार्टी और चुनाव चिन्ह मेरा है। एनसीपी के सभी विधायक हमारे साथ हैं। हमें पार्टी के सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है। सभी लोगों से मतलब, पार्टी के नेताओं से है। आगे के सभी चुनाव हम एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें – अजित पवार डिप्टी सीएम बनें, दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल भी ली मंत्री पद की शपथ

एनसीपी में दो फाड़ के लिए चाहिए 2/3 विधायक

अजित पवार का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 54 विधायक हैं। ऐसे में 40 अगर अजित पवार के साथ जाते हैं तो निश्चित ही यह ठीक वैसे ही स्थिति हो जाएगी जैसी कि एक साल पहले शिवसेना में थी। वहीं एनसीपी पार्टी तोड़ने के लिए उन्हें 2ध्3 सीटें चाहिए। यानी अजित पवार को सिर्फ 36 से ज्यादा विधायक का समर्थन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें – उद्धव ठाकरे को एक और झटका, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए राहुल कनाल

यह भी पढ़ें – एनसीपी की टूट पर संजय राउत का रिएक्शन, कहा – शरद पवार ने बताया मैं मजबूत हूं



Source: Education