Clothes Musty Smell : बारिश के मौसम में नहीं होगा इंफेक्शन, ऐसे दूर करें कपड़ों की दुर्गंध और कीटाणु
भारत के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बारिश के पानी में भीगने से कपड़ों से दुर्गंध आने लगती है जो कई बार धोने पर भी नहीं जाती। इतना ही नहीं बल्कि मानसून में इस वजह से बॉडी में इंफेक्शन होने के चांसेज अधिक बढ़ जाते हैं। ऐसे में हम आपको बारिश में भीगने पर कपड़ों से आनी वाली दुर्गंध और कीटाणुओं से छुटकारा पाने के तरीके बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं—
यह भी पढ़ें : पुरूषों से ज्यादा मोटी हो रही अरब देशों की महिलाएं, ये कारण जानकर उड़े शेखों के होश
इकट्ठा नहीं करें कपड़े
अधिकतर लोग अपने रोजमर्रा के कपड़ों को एकसाथ धोने के लिए उन्हें कपड़े धोने के बैग में या वॉशिंग मशीन के अंदर डाल देते हैं। बरसात के मौसम में कपड़ों को बंद जगह पर रखने से समय के साथ दुर्गंध बढ़ती जाती है जो धोने के बाद भी दूर नहीं होती है। इसलिए कपड़ों को रस्सी पर अलग-अलग डाल दें और फिर धोने के बाद मशीन से सुखा लें।
यह भी पढ़ें : Diabetes Patient symptoms: मुंह से फल जैसी गंध आती है तो सावधान! सामने आया डायबिटीज का ये नया लक्षण
कपड़े रोज धोएं
बारिश के मौसम में गीले और गंदे कपड़ों को इधर-उधर नहीं छोड़ें। जितना जल्दी हो सकते आप उन्हें धोएं, उतनी कम गंध कपड़ों में आएगी इसलिए कपड़ों को नियमित रूप से धोएं।
यह भी पढ़ें : Makhana Eating: ऐसे लोग भूलकर भी नहीं खाएं ज्यादा मखाने, जानिए इससे होने वाले नुकसान
कपड़े धोने में सिरका और बेकिंग सोडा का करें प्रयोग
यह भी हो सकता है कि आप जो रेगुलर वाशिंग पाउडर कपड़ों से आने वाली गंध को दूर ना कर पाए। इसके लिए अपने डिटर्जेंट के साथ पानी में थोड़ा सिरका या बेकिंग सोडा मिलाएं। यह गंध को बेअसर करने में मदद करेगा और गंध से छुटकारा पाने में मदद करेगा।
यह भी पढ़ें : Food Combinations: हमेशा हेल्दी रहना चाहते हैं तो भूलकर भी नहीं खाएं ये 6 चीजें
अंदर सुखाएं कपड़े
यदि आपके यहां अगर लगातार बारिश हो रही है और आपने कपड़े धो लिए हैं तो मौसम साफ होने का इंतजार नहीं करें। कपड़ों को फैलाकर घर के अंदर पंखे की हवा में सुखाएं। जब धूप निकले तब कपड़ों को सूरज की रोशनी में सुखाएं।
यह भी पढ़ें : Buttermilk : ऐसे लोग भूलकर भी नहीं पीएं छाछ, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
कपड़े धोते वक्त नींबू का रस मिलाएं
आप कपड़े धोने के पानी में भिगो रहे हैं उसमें आप थोड़ा नींबू का रस भी मिला सकते हैं। ऐसा करने पर भीनी गंध नहीं आएगी और कपड़े फ्रेश रहेंगे।
Source: disease-and-conditions