सावन के हर सोमवार को राशि के अनुसार करें रुद्राभिषेक, हर मनोकामना की होगी पूर्ति
साल 2023 के सावन का पहला सोमवार आज यानि 10 जुलाई को है। सावन के हर सोमवार को कई मायनों में खास माना जाता है। एक तो सोमवार का दिन वैसे ही भगवान शिव को समर्पित होता है, तो वहीं सावन का महीना भगवान शिव का विशेष प्रिय होता है, ऐसे में इस माह के सोमवार को भगवान शिव के अति नजदीक माना जाता है। जिसके कारण इस दौरान भगवान शंकर को इस दिन आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है। वहीं इस बार सोमवार के दिन अनेक शुभ संयोगों का निर्माण हो रहा हैं, जिसके कारण इस बार इस दिन का महत्व और ज्यादा ही बढ़ गया है। वहीं भगवान शिव की पूजा करने के साथ ही यदि हम राशि अनुसार उनका अभिषेक करें तो जानकारो का मानना है कि इससे विशेष फल की प्राप्ति संभव है, चलिए जानते हैं राशि के अनुसार आप भगवान शिव का पूजन किस प्रकार करें (ध्यान रहे ये उपाय सावन के हर सोमवार को उपयोग में लाने चाहिए)-
सावन के सोमवार का भोलेनाथ के भक्तों को विशेष इंतजार रहता है, ऐसे में इस बार का पहला सावन सोमवार 10 जुलाई को यानि आज ही है। ऐसे में माना जाता है कि राशि के अनुसार इस दिन शिव जी की पूजा करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं, चलिए जानते हैं कि इस दिन किस राशि वालों को कौन सी शिव की आराधना खास है।
MUST READ- Sawan Special- भगवान शिव का अभिषेक घर पर ही ऐसे करें
1. मेष राशि – सावन सोमवार में मेष राशि के जातकों को शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाना चाहिए। इसके साथ ही उनके द्वारा इस दिन शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने के अलावा माखन-मिश्री का भोग लगाना उत्तम माना जाता है।
रुद्राभिषेक- कच्चे दूध व दही से करें।
2. वृषभ राशि – सावन सोमवार में वृषभ राशि के जातकों को शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही उनके द्वारा शिवलिंग का सफेद फूलों से श्रृंगार किया जाना चाहिए। इसके बादं इस दिन भगवान शिव को मौसमी फलों का भी भोग लगाने से इस राशि के जातकों के लिए तरक्की के योग का निर्माण होता है।
रुद्राभिषेक- गन्ने के रस से करें।
Must Read- Sawan Month- शनि की साढे साती और ढैय्या के दशा दोष से मुक्ति के लिए सावन शनिवार में करें ये उपाय
3. मिथुन राशि – सावन सोमवार में मिथुन राशि के जातकों को आंकड़े के फूलों से शिवलिंग का श्रृंगार करना चाहिए, इसके अलावा शिव जी की पूजा के पश्चात जरूरतमंद लोगों को दूध का दान अवश्य करें। ऐसा करने के संबंध में माना जाता है कि इससे धन में लाभ प्राप्त होता है।
रुद्राभिषेक- गन्ने के रस और शहद, दूध से करें।
4. कर्क राशि – सावन सोमवार में कर्क राशि के जातकों को शिवलिंग का श्रृंगार चंदन और सफेद फूलों से करना चाहिए। इसके बाद भगवान शिव को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए।
रुद्राभिषेक- कच्चे दूध में शक्कर मिलकर करें ।
Must Read- Shravan Dreams- सावन में भगवान शिव सपनों के माध्यम से देते हैं ये शुभ संकेत
5. सिंह राशि – सावन सोमवार में सिंह राशि के जातकों को शिव मंदिर में लाल या नारंगी वस्त्र शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। इसके पश्चात नारियल को शिव जी पर चढ़ाकर उनकी पूजा करनी चाहिए।
रुद्राभिषेक- जल से करें ।
Must Read- आपकी राशि के अनुसार किस रंग का वाहन आपके लिए है शुभ, ऐसे पहचानें
6. कन्या राशि – सावन सोमवार में कन्या राशि के जातकों को शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करनी चाहिए। इसके बाद मिठाई का भोग लगाकर आरती करें। माना जाता है कि ऐसा करने से कन्या राशि के जातकों को विशेष लाभ होता है।
रुद्राभिषेक- पंचामृत से अभिषेक करें ।
Must Read- सावन सोमवार के दिन इस प्राचीन कथा का पाठ हर समस्या से मुक्ति दिलाता है
7. तुला राशि – सावन सोमवार में तुला राशि के जातकों को शिवलिंग का अभिषेक गाय के दूध से करना चाहिए इसके अतिरिक्त भगवान शंकर को ऐसी मिठाई का भोग लगाना चाहिए जो दूध से बनी हो। माना जाता है कि ऐसा करने से शिव जी का इन राशि के जातकों पर आशीष बना रहता है।
रुद्राभिषेक- पानी मे इत्र डालकर करें ।
Must Read- क्या शिव पूजा के बावजूद आपके कष्ट नहीं कट रहे हैं? तो ऐसे समझें कारण
8. वृश्चिक राशि – सावन सोमवार में वृश्चिक राशि के जातकों को शिवलिंग पर गुलाल अवश्य चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा शिवलिंग का श्रृंगार लाल फूलों से करना चाहिए।
रुद्राभिषेक- गन्ने के रस और शहद से करें ।
Must Read- sawan-month- भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग और हिंदू धर्म में उनका पौराणिक महत्व
9. धनु राशि – सावन सोमवार में धनु राशि के जातकों को पीले फूल शिवलिंग पर चढाने चाहिए। इसके अलावा इस दिन बेसन के लड्डू का भगवान शंकर को भोग लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से धनु राशि के जातकों के घर सुख-समृद्धि का वास होता है।
रुद्राभिषेक- दूध और शहद से करें ।
10. मकर राशि – सावन सोमवार में मकर राशि के जातकों को नीले रंग के फूल पूजा के दौरान भगवान शिव को अर्पित करने चाहिए। इसके अलावा इस दिन जरूरतमंदों को तेल का भी दान देना चाहिए।
रुद्राभिषेक- दूध में गंगाजल मिलाकर करें।
Must Read- सावन माह में भूलकर भी किए गए ये काम घटता देते हैं उम्र
11. कुंभ राशि – सावन सोमवार में कुंभ राशि के जातकों को चंदन का शिवलिंग पर लेप करना चाहिए। भगवान शिव की पूजा में उन्हें मिठाई का भोग लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से इस राशि के लोगों को कॅरियर में फायदा मिलता है।
रुद्राभिषेक- जल में काले तिल मिलकर करें।
12. मीन राशि – सावन सोमवार में मीन राशि के जातकों को चंदन से शिवलिंग का श्रृंगार करने के अलावा आरती करते समय शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ानी चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से भगवान शिव की मीन राशि के जातकों पर कृपा होती है।
रुद्राभिषेक- दूध में केसर मिलकर करें।
Must Read- sawan somvar- भगवान शिव से जुड़ी एक खास जगह, जहां होती है संतान की मनोकामना पूरी!
Source: Dharma & Karma