sawan wednesday- सावन में ऐसे करें विघ्नहर्ता श्री गणेश को प्रसन्न
आदि पंच देवों में से एक प्रमुख देव गणेश जी का सावन में विशेष महत्व है। विघ्रहर्ता श्री गणेश जहां एक ओर प्रथम पूज्य देव हैं तो वहीं शिव परिवार के एक सदस्य भी हैं। ऐसे में जहां सावन का महीना भगवान शिव को विशेष प्रिय है तो वहीं श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए भी ये महीना विशेष माना जाता है। भगवान शिव की ही तरह भगवान गणेश भी तुरंत प्रसन्न होने वाले देव तो हैं ही साथ ही ये कल्युग के भी देवता हैं।
प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा के तहत सावन के हर बुधवार के दिन गणेशजी को मूंग के लड्डु का भोग लगाना विशेष माना जाता है, वहीं यदि मूंग के लड्डु संभव न हों तो इस स्थिति में गुड़ का भोग भी लगाया जा सकता है। मान्यता के अनुसार ऐसा लगातार सात बुधवार यानि सावन के इस बार 4 बुधवार के अलावा लगातार स्थिति में 3 और बुधवार तक ये करने से श्री गणेश जल्द प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं, वहीं इससे बुध ग्रह का दोष भी खत्म हो जाता है।
इसके अलावा सावन में पडने वाले प्रत्येक बुधवार के दिन सच्चे मन से भगवान गणेश की प्रतिमा को दूर्वा, अक्षत्, धूप, जल, पुष्प आदि अर्पित करने चाहिए। वहीं उनको भोग में गुड़ और धनिया के भी भोग लगाना चाहिए। भगवान गणपति को मोदक अति प्रिय होने के चलते इन्हें मोदक भी अर्पित करने चाहिए। वहीं गणपति की आरती करने के बाद प्रसाद का वितरण करना चाहिए।
Must Read- सावन के हर सोमवार को राशि के अनुसार करें रुद्राभिषेक
सावन के बुधवार को इन वस्तुओं का करें दान…
– बुधवार को भगवान गणेशजी की पूजा के बाद अपने समाथ्र्य के अनुसार, तांबे के बर्तन और मूंग की दाल गरीबों को दान करें।
वहीं शास्त्रों में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है, इसलिए सावन बुधवार के दिन भगवान गणेश को हरी दूर्वा अवश्य चढ़ानी चहिए।
मान्यता है कि पार्वती पुत्र श्री गणेशजी को हरी दूर्वा चढ़ाने से वह भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखने के साथ ही भक्तों के सभी विघ्नों को भी दूर करते हैं।
(ध्यान रखें कि दूर्वा की ग्यारह या एक्कीस गांठ ही भगवान गणेश को चढ़ाएं।)
Must Read- sawan somvar- भगवान शिव से जुड़ी एक खास स्थान
सावन बुधवार- कौन से कार्य क्या होगा लाभ…
– सावन बुधवार पर गणेश मंदिर जाकर सिंदूर अर्पित करना भी अत्यधिक विशेष माना गया है। माना जाता है कि आप भगवान गणेश को हर रोज भी सिंदूर चढ़ा सकते हैं। और ऐसा करने से घर-परिवार से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। इसके अलावा परिवार में प्रेमभाव बने रहने के अतिरिक्त नौकरी व व्यवसाय में जुडी परेशानियां भी नहीं आतीं।
– माना जाता है कि सावन के बुधवार को गणेश चालीसा और गणेश स्त्रोत का 11 बार पाठ करने से जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस संबंध में नारद पुराण में भी जिक्र है जिसके अनुसार बताया गया है कि ऐसा करने से समस्त परेशानियां को खत्म करने के साथ ही यह उपाय विशेष फलदायी भी होता है। इसके अलावा इस पाठ से घर परिवार में सुख-शांति भी आती है।
Must Read- जन्म तारीख के अनुसार करें पूरे सावन में पूजा, यहां समझें विधि
– वहीं एक अन्य उपाय के तहत सावन के बुधवार पर हरे रंग का एक साफ कपड़ा या रुमाल लेकर इसमें पांच मुट्ठी साबुत हरी मूंग बांधकर पोटली की तरह बना लें। अब उस पोटली को गणेश मंत्र का जप करते हुए सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद बहते जल में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक समस्या खत्म होने के अलावा हर तरह के कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
– सावन में बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने को लेकर मान्यता है कि इससे कुंडली में मौजूद बुध दोष का अरसर कम हो जाता है साथ ही गणेशजी की कृपा भी भक्त पर बनी रहती है। ऐसा में गणेशजी के आशीर्वाद के लिए सावन के हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। इसके अलावा गाय माता को हरी खास खिलाने के बाद उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए। कारण यह है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास माना गया है। ऐसे में इन्हें बुधवार को हरी घास खिलाने से जीवन में खुशहाली के आगमन के साथ ही कॅरियर में भी बढौतरी होती है।
Must Read- आपके आराध्य देव कौन हैं ऐसे पहचानें
Must Read- शनि ने शुरू किया तांडव, अब इन राशि वालों को हर स्थिति में
Must Read- सावन में शादी की समस्याओं को ऐसे करें दूर
Source: Dharma & Karma