नया Honda Dio 125 खरीदने से पहले जानिये इससे जुड़ी 5 बड़ी बातें, क्या यह बेस्ट स्कूटर है ?
Honda Dio 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपना नया Dio स्कूटर लॉन्च कर दिया है जोकि अब 125cc इंजन के साथ आया है। इस स्कूटर में कुछ नए बदलाव तो किये ही हैं साथ ही यह अब ज्याद स्मार्ट भी हो गया है। नए Dio 125 स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 83,400 रुपये रुपये रखी गई है। देश में वैसे तो अब 125cc सेगमेंट में कई नए मॉडल आ गये हैं, लेकिन अब इस नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास भी कई ऑप्शन आ गये हैं और साथ ही कई बाजार भी अब बड़ा हो गया है। यहां हम आपको नए Honda Dio 125 से जुड़ी 5 बड़ी बातें बता रहे हैं जोकि आपको इस स्कूटर को खरीदने में मदद करेंगी।
कीमत और वेरिएंट:
Honda Dio 125 को दो वेरिएंट में उतारा गया है और इसके Standard वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 83,000 रुपये रखी है जबकि इसके Smart एडिशन की कीमत 91,300 रुपये रखी गई है।
कीमती मिलेगी वारंटी:
नए Dio 125 स्कूटर पर कंपनी 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर कर रही है जबकि ग्राहक इस पर वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी का विकल्प चुनकर इसे 10 साल तक बढ़ा सकते हैं।
इंजन हुआ अब ज्यादा ताकतवर:
इस पहले Dio, 110cc इंजन के साथ लॉन्च हुआ था। अब यह 125cc इंजन के साथ आया है। जोकि 8.19 बीएचपी की पावर और 10.4Nm का टॉर्क देता है। सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इंजन में होंडा का eSP, ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
बेहतर हुए फीचर्स:
Honda Dio 125 में फीचर्स अब और भी बेहतर हुए हैं। इसमें फ्यूल कैप को बहार से खोलने की सुविधा मिलती है, इसके अलावा आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और सीट अनलॉक करने की सुविधा मिलती है। इसमें हाई 171 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसी विशेषताएं दी गई हैं।
परफॉरमेंस होगी बेहतर:
नए 125cc इंजन के साथ इस स्कूटर की परफॉरमेंस भी काफी बेहतर हो सकती है, क्योंकि 125cc इंजन के साथ आपको बेहतर माइलेज के साथ बढ़िया पावर भी मिलती है। 2 लोग जब इस स्कूटर की सवारी करेंगे तो रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है।
Source: Education