fbpx

सावन सोमवार को विशेष मंत्रों से करें भगवान शिव का पूजन, अवश्य मिलेगा आशीर्वाद

भगवान शिव के प्रिय माह सावन में आने वाले सोमवार सावन के सोमवार कहलाते हैं। इन सोमवार का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता के अनुसार ऐसे में कुछ खास मंत्रों की मदद से इस दिन भगवान शिव का पूजन करने वाले को भगवान शिव का आशीर्वाद अवश्य मिलता है।

ऐसे में साल 2023 के सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को है। वहीं एक ओर जहां ये अधिकमास से पूर्व का आखिरी सोमवार है वही इसी दिन सोमवती अमावस्या यानि हरियाली अमावस्या भी है।इसके बाद का सावन का सोमवार 21 अगस्त को पडेगा।

यहां इस बात का ध्यान रहे कि सावन में भगवान शिव के पास ही सृष्टि की रक्षा का भार रहता है। जिसके चलते इस पूरे माह हर भक्त भगवान शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहता है। ऐसे में जहां भक्तों द्वारा कई तरह के उपाय अपनाए जाते हैं।

shiv_abhishek.jpg

वहीं ऐसे में आज हम आपको सावन में शिव पूजा के दौरान किस फल की प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र पडना चाहिए, इस संबंध में बता रहे हैं।

पंडितों और जानकारों के अनुसार इन मंत्रों का पाठ आपको भगवान शिव के करीब ही नहीं लतता है बल्कि इन मंत्रों का पाठ पूरे विधि विधान व विश्वास के साथ करने पर यह आपकी मनोकामना को भी पूर्ण करने में सहायक होते हैं।

भगवान शिव के मंत्र-

पूजा के समय शिव जी को स्नान समर्पण का मंत्र…
ॐ वरुण-स्योत्तम्भनमसि वरुणस्य सकम्भ सर्ज्जनीस्थो ।
वरुणस्य ऋत-सदन्यसि वरुणस्य ऋतसदनमसि वरुणस्य ऋतसदनमासीद् ।।

बिल्वपत्र भगवान शिवजी को समर्पण का मंत्र…
दर्शनं बिल्व-पत्रस्य स्पर्शनं पाप-नाशनम् ।
अघोर-पापसंहारं बिल्वपत्रं शिवा-र्पणम् ।।

भगवान शिव को गंध समर्पण का मंत्र…
ॐ नमः-श्वभ्यः श्वपतिभ्यश्च वो नमो नमो भवाय च रुद्राय च-नमः ।
शर्वाय च पशुपतये च नमो नीलग्रीवाय च शितिकण्ठाय च ।।

भोलेनाथ भगवान को सुगन्धित तेल समर्पण का मंत्र…
ॐ-नमः कपर्दिने च व्युप्त केशाय च नमः सहस्त्राक्षाय च शतधन्वने-च ।
नमो गिरिश-याय च शिपिविष्टाय च नमो मेढुष्टमाय चेषुमते-च ।।

भगवान शंकर को यज्ञोपवीत समर्पण का मंत्र…
ॐ-ब्रह्म ज्ज्ञानप्रथमं पुरस्ताद्विसीमतः सुरुचो वेन-आवः ।
स-बुध्न्या उपमा अस्य विष्ठाः सतश्च योनिमसतश्च-विवः ।।

भगवान आशुतोष को दीप दर्शन का मंत्र…
ॐ-नमः आराधे चात्रिराय च नमः शीघ्रयाय च शीभ्याय-च ।
नमः-ऊर्म्याय चावस्वन्याय च नमो नादेयाय च द्वीप्याय-च ।।

ताम्बूल पूगीफल भगवान शिव को समर्पण का मंत्र…
ॐ-इमा रुद्राय तवसे कपर्दिने क्षयद्वीराय प्रभरामहे-मतीः ।
यशा-शमशद् द्विपदे चतुष्पदे विश्वं पुष्टं ग्रामे अस्तिमन्नना-तुराम् ।।

shiv_puja.jpg

भगवान शंकर को पुष्प समर्पण का मंत्र…
ॐ-नमः पार्याय चावार्याय च नमः प्रतरणाय चोत्तरणाय-च ।
नम-स्तीर्थ्याय च कूल्याय च नमः शष्प्याय च फेन्याय-च ।।

भगवान भोलेनाथ को नैवेद्य अर्पण का मंत्र…
ॐ नमो-ज्येष्ठाय च कनिष्ठाय च नमः पूर्वजाय चापरजाय-च ।
नमो-मध्यमाय चापगल्भाय च नमो जघन्याय च बुधन्याय-च ।।

भगवान शंकर को धूप समर्पण का मंत्र…
ॐ नमः-कपर्दिने च व्युप्त केशाय च नमः सहस्त्राक्षाय च शतधन्वने-च ।
नमो-गिरिशयाय च शिपिविष्टाय च नमो मेढुष्टमाय चेषुमते-च ।।

मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए…
नागेंद्र-हाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्व-राय
नित्याय-शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम:-शिवाय:॥
मंदाकिनी सलिल-चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्व-राय
मंदार-पुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम:-शिवाय:॥
शिवाय-गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वर-नाशकाय
श्री-नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम:-शिवाय:॥
अवन्ति-कायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च-सज्जनानाम्।
अकाल-मृत्योरू परिरक्षणार्थं वन्दे महाकाल-महासुरेशम्।।

स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए मंत्र…
सौराष्ट्र-देशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्र-कलावतंसम्।
भक्ति-प्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं-प्रपद्ये ।।
कावेरि-कानर्मदयोरू पवित्रे समागमे सज्जन-तारणाय।
सदैव-मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिव-मेकमीडे।।



Source: Dharma & Karma