fbpx

बारिश होते ही बाहर निकलते हैं ये 3 जहरीले जीव, अपने आपको ऐसे बचाएं

Monsoon Season Animals : बारिश का मौसम ऐसा होता है जिसमें लाखों तरह के जीव अचानक से पनपते हैं और वातारण में घूमते रहते हैं। इनमें कई ऐसे होते हैं जो जहरीले और बेहद खतरनाक हाते हैं। इन जीवों में सांप, बिच्छू और लाल चीटियां शामिल हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है। ये जीव-जंतु है जिसका खतरा रहता है क्योंकि ये बारिश के वक्त आसानी से दिख जाते हैं। इन जीवों से आपको बचकर रहना चाहिए नहीं तो परेशानी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ये जीव कितने खतरनाक हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Kitchen Hacks: बारिश में किचन सिंक से आती है बदबू, तो ऐसे पाएं तुरंत छुटकारा

बिच्छू
बिच्छू ऐसा जंतु जो जहरीला डंक मारता है। इसके काटने पर काफी दिक्कत होती है और कई बार सही समय पर इलाज नहीं मिलने पर व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। बारिश के मौसम में पानी भराव की वजह से बिच्छू आसानी से दिख जाते हैं और उनके काटने की संभावना भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

सांप
बारिश के मौसम में सांप बिल से बाहर आ जाते हैं और जहां हल्की घास या हरियाली होती है, वहां सांप अपना डेरा जमा देते हैं। ऐसे में आपको हरियाली वाली जगह पर बचकर जाना चाहिए। अगर किसी को सांप काट भी लेता है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जहां सांप ने काटा है उसके दोनों तरफ कसकर पट्टी बांध देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज खरीदें ऐसे जूते, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर लेवल

लाल चीटीं
बारिश के मौसम में लाल चीटियों का प्रकोप भी ज्यादा हो जाता है। इनके काटने से आपकी त्वचा में जलन, सूजन और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ये एकसाथ बड़ी संख्या में होती हैं और एक बार इनके घर में आने के बाद निराकरण जरा मुश्किल हो जाता है।



Source: disease-and-conditions