fbpx

World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप का प्रोमो लॉन्‍च, शाहरुख ने दी अपनी आवाज तो फैंस बोले- चक दे इंडिया

ICC ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब ढाई महीने से भी कम का समय बचा है।वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल के बाद अब इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेट के इस महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। आईसीसी इस टूर्नामेंट का प्रचार-प्रसार जमकर कर रही है। इसी बीच वर्ल्‍ड कप का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इस वीडियो में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान चमचमाती वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं। इतना ही नहीं प्रोमो को किंग खान ने अपनी आवाज भी दी है।

आईसीसी की ओर से जारी किए गए प्रोमो की शुरुआत में दुनिया भर के फैंस की क्रिकेट के प्रति दिवानगी को दिखाया गया है। इसके बाद बैकग्राउंड से बॉलीवुड सुपर स्‍टार शाहरुख खान की आवाज आती है और वह वनडे का महत्व बताते हैं। शाहरुख कहते हैं कि इतिहास रचने, बहादुरी दिखाने और कुछ बड़ा करने के लिए एक दिन ही काफी होता है।

शुभमन गिल भी आए नजर

वीडियो में शाहरुख खान आगे कहते हैं कि जब टूर्नामेंट होगा उस दिन सभी प्‍लेयर्स अपनी ताकत दिखाएंगे और लोग खुशी से झूम उठेंगे। चारों तरफ गाने बजेंगे और उसी दिन इतिहास रचा जाएगा। वीडियो के अंत में युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को हंसते हुए दिखाया गया है। इसके बाद शाहरुख खान भी चमचमाती ट्रॉफी के साथ दिखाई देते हैं। क्रिकेट फैंस इस प्रोमो को काफी पसंद कर रहे हैं। ज्‍यादातर फैंस ने चक दे इंडिया.. लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच ऐतिहासिक टेस्ट के पांचों दिन बारिश का अलर्ट



5 अक्टूबर को होगा आगाज

बता दें कि आईसीसी की ओर से वर्ल्‍ड कप 2023 का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। शेड्यूल के अनुसार, क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और फाइनल 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत का अहम मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से 15 अक्टूबर को होगा।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका को हराकर पाकिस्‍तान ने तोड़ा भारत और इंग्‍लैंड का वर्ल्‍ड रेकॉर्ड



Source: Sports

You may have missed