24 मैचों में 500 रन भी नहीं बना पाये सूर्यकुमार यादव, फिर भी 66 की औसत वाले संजू सैमसन की जगह लगातार मिल रहा मौका
Sanju samson vs Suryakumar yadav ODI: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। इस मैच में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजु सैमसन के साथ एक बार फिर नाइंसाफी हुई और उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया। जो अबतक 24 वनडे मैचों खेल चुके हैं और 500 रन भी नहीं बना पाये हैं।
सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बावजूद इसके उन्हें बार बार भारतीय टीम से बाहर कर दिया जाता है। वहीं दूसरी ओर लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव को लगातार मौके दिये जा रहे हैं। पिछले 18 वनडे मैचों में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 34 रन रहा है। इस दौरान वह केवल पांच ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए, जो उनकी वनडे क्रिकेट में खराब हालत को बयां करता है।
वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला था और उस सीरीज में उन्होंने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी। सूर्यकुमार के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 24 मैचों में 23.78 की साधारण औसत के साथ 452 रन बनाए हैं जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.67 का रहा है।
संजू सैमसन की बात की जाये तो सैमसन ने अबतक खेले गए 11 वनडे मुकाबलों में 66 की औसत से 330 रन बनाए है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। वनडे में संजू आकड़ों के लिहाज से भारतीय टीम में खेलने वाले कई बल;लेबाजों से ज्यादा अच्छा करते हुए दिख रहे हैं। अब देखना होगा टीम मैनेजमेंट अगले दो वनडे में उनको मौका देता है या नहीं।
Source: Sports