Live : DGCA ने IndiGo एयरलाइंस पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए वजह
28 July 2023, 4:00 PM
DGCA ने IndiGo एयरलाइंस पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए वजह
विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने घरेलू कंपनी इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयरलाइंस को डीजीसीए की आवश्यकताओं और ओईएम दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का भी निर्देश दिया गया है।
28 July 2023 1:40PM
दिल्ली में डेंगू का अलर्ट, तेजी से बढ़ रहे मरीज, बैठक कर रहे हैं CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में भारी बारिश के कारण हुए जल जमाव और आई बाढ़ के बाद अब डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अहम बैठक कर रहे हैं। यह बैठक दिल्ली सचिवालय में हो रही है। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय और वरिष्ठ नौकरशाह शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने यह बैठक मानसून सीज में डेंगू के मरीजों में कई गुना बढ़ोतरी को देखते हुए बुलाई है। ताकि समय रहते डेंगू नियंत्रण को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें और इसके प्रसार पर रोक लगे।
28 July 2023 10:57 AM
सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी मणिपुर हिंसा पर सुनवाई, सामने आई यह वजह
संसद के मानसून सत्र में मणिपुर के मुद्दे पर लगातार हंगामा जारी है। आज इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन थोड़ी देर पहले यह खबर सामने आई कि आज सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई नहीं होगी।
दरअसल मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच जिस तरह से महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई और उसका वीडियो सामने आया था, उस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन अभी-अभी सामने आई जानकारी के अनुसार आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच नहीं बैठेगी। इस कारण आज इस मामले में सुनवाई नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर संसद में आज भी मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामे के आसार है।
Source: National