fbpx

राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी बंगला, बोले- पूरा हिंदुस्तान मेरा घर… वायनाड दौरे का डेट भी आया सामने

Rahul Gandhi Bungalow: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बंगला वापस मिल गया है। मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में उनकी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी से सरकारी बंगला खाली करवा लिया गया था। अब उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद उन्हें फिर से सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन वाला बंगला वापस दे दिया गया है। राहुल गांधी इसी बंगले में 19 साल से रह रहे थे। लेकिन मोदी सरनेम केस में लोकसभा सदस्यता छिनने के बाद उन्होंने इसे खाली कर दिया था। मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया। हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है।


मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है- राहुल गांधी

मालूम हो कि सूरत कोर्ट द्वारा सजा दिए जाने के तुंरत बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। साथ ही उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने सरकारी बंगला खाली कर दिया था। अब उनकी सांसदी बहाल होने पर उन्हें उनका पुराना बंगला वापस मिल गया है। पुराना बंगला वापस मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।

 




12-13 अगस्त को वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं। उनकी सांसदी छिन जाने के बाद वायनाड के लोगों में निराशा थी। लेकिन अब राहुल गांधी की सांसदी वापस मिलने के बाद वायनाड के लोगों में खुशी है। अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की खुशी को और बढ़ाने के उद्देश्य से राहुल गांधी वायनाड जाने वाले हैं। वो 12-13 अगस्त को वायनाड के दौरे पर जाएंगे। जहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें – बेटे को सेट करना, दामाद को भेंट करना… अविश्वास प्रस्ताव पर BJP सांसद का सोनिया का हमला



Source: National

You may have missed