संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी है, लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा- PM Modi, जानें PM की ये बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे सागर जिले के बड़तूमा में पहली बार आए हैं। नरेंद्र मोदी यहां संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं। यहं 100 करोड़ की लागत से संत रविदासजी का स्मारक, म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल और कुंड बनाए जाएंगे। 12 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को महाकाल लोक की तरह ही भव्य रूप दिया जाएगा। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर मोदी ने की ये बड़ी बातें…
1. आज शिलान्यास किया है, 2 साल बाद लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा।
2. समाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, सब मिलकर एक साथ रहे कोई छोटा बड़ा न रहे
3. भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं।
4. आजादी के अमृत काल में देश को गरीबी से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं।
5. सिकलसेल अभियान जारी है, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, काला जार का प्रकोप कम हो रहा है।
6. आयुष्मान के जरिए मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
7. हर गरीब के सिर पर छत हो, यह लक्ष्य है।
8. इस समाज के लोग असाधारण भूमिका निभा चुके हैं। दलित पिछड़ा और आदिवासी समाज को आज वो सम्मान मिल रहा है जिसके वो हकदार थे।
9. सबका विकास, सबका साथ, साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य।
10. पिछली सरकार ने जनता को पानी तक पीने को नहीं दिया, हमने घर-घर में पानी पहुंचाया।
11. बेटी बेटियां बराबरी से आगे बढ़ रहे।
12. आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है, पोषण मिल रहा है।
Source: Lifestyle