fbpx

मिस्टर क्लीन राजीव गांधी को था दाढ़ी रखने का शौक, बियर्ड लूक में पहचानना मुश्किल

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है। आज तक लोगों ने उनकी जितनी भी तस्वीरें देखी है उन सब में वह क्लीन शेव में देखे गए है। इसलिए लोग उन्हें मिस्टर क्लीन कहते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमेशा क्लीन शेव में रहने वाले राजीव को दाढ़ी रखने का बड़ा शौक था।

इस बात पर मुहर इस बात से लगती है कि उन्हें जारी पायलट के लाइसेंस पर जो फोटो है उनमें वह दाढ़ी में दिख रहे है। इसके साथ ही अगर आप उस तस्वीर को ध्यान से नहीं देखेंगे तो आप समझ ही नहीं पाएंगे कि फोटो देश के पूर्व प्रधानमंत्री की है।

प्रधानमंत्री बनने से पहले पायलट थे राजीव गांधी

आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने। वह 22 साल की उम्र में पायलट बन गए थे और दिल्ली फ्लाइंग क्लब से फ्लाइंग लाइसेंस अर्जित किया था। इन्होंने 15 सालों तक इंडिया एयरलाइंस (एयर इंडिया) में बतौर पायलट के तौर पर काम किया था। लेकिन साल 1980 में एक विमान हादसे में अपने भाई संजय गांधी को खोने के बाद राजीव गांधी ने विमान उड़ाना छोड़ दिया, लेकिन अपने फ्लाइंग लाइसेंस को एक्टिव रखने के लिए बीच-बीच में उड़ान भर लेते थे।

 Mr Clean Rajiv Gandhi was fond of keeping beard difficult to identify

एयरलाइंस के नियमों के वजह से नहीं रख सकते थे दाढ़ी

बता दें कि कई सारी Airline Pilots को सुरक्षा एहतियात के तौर पर दाढ़ी या होंठ के नीचे चेहरे पर बाल रखने की अनुमति नहीं देती । हालांकि कुछ Airlines अपने Pilots को एक निश्चित लंबाई तक दाढ़ी रखने की अनुमति देती हैं। इसी कारण राजीव गांधी भी दाढ़ी नहीं रख सकते थे। हालांकि आगे चलकर यह क्लीन शेव उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया और फिर किसी ने उन्हें दाढ़ी में नहीं देखा।

ये भी पढ़ें: दोस्त की नाबालिग बेटी से बार-बार रेप करता था अफसर, पति के गुनाह पर पर्दा डालती रही पत्नी



Source: National

You may have missed