fbpx

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे संजू सैमसन, इस वजह से होगी टीम में पैराशूट एंट्री

Sanju samson India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें रिजर्व में रखा गया है और सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को उनसे ऊपर चुना गया है। लेकिन इसके बावजूद संजू एशिया कप का पहला मुक़ाबला खेल सकते हैं।

भारतीय टीम एशिया कप 2023 का पहला मुक़ाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान से खेलेगा। इस मैच में संजू बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज टीम में शामिल हो सकते हैं। दरअसल मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जब एशिया कप के लिए टीम का एलान किया तो उन्होंने केएल राहुल की फिटनेस को लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया था। अगरकर ने बताया था कि राहुल को हाल में एक छोटी सी चोट और लग गई है जो उनकी पुरानी चोट से बिल्कुल अलग है। ऐसे में उनका पहले 1 या 2 मुकाबलों में खेलना मुश्किल है। इसी कारण हमने टीम में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को शामिल करने का फैसला किया है।

ऐसे में केएल राहुल के पूरी तरह से फिट न होने पर संजू को मौका मिलेगा। क्योंकि स्क्वाड में केएल के अलावा ईशान किशन विकेट कीपर हैं। लेकिन किशन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं हैं। वहीं 4 से 7 नंबर के बीच बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के बाद संजू सैमसन का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है। सैमसन ने यहां 67 के औसत से 335 रन बनाए हैं।



Source: Sports