Ayodhya Accident: अनियंत्रित कार की चपेट मे आए बाइक और साईकिल सवार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
Accident in ayodhya: लखनऊ से अयोध्या की ओर आ रही कार ने रौनाही थाना क्षेत्र के शफीपुर के पास पहुचते ही बाइक सवार दूधिया निवासी उधौली धन्नीपुर शिवनायक को टक्कर मार दी। इसके उपरांत भयभीत चालक से कार अनियंत्रित हो गई और लखौरी पुल के पास खेत से घास काट कर लौट रहे धन्नीपुर निवासी साईकिल सवार अतुल शर्मा पुत्र लल्लू राम,, शिवधन पुत्र राजेंद्र प्रसाद को भी अपनी चपेट मे ले लिया, जिससे यह दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये। एक साथ दो स्थानो पर टकराने के बाद कार झाडियो मे घुसकर रुक गई। इसके उपरांत कार चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणो ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने शिवधन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस बाबत मे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनो से तहरीर मिल गयी है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
Source: Education