fbpx

Pregnancy Care Tips: बाएं करवट सोने से शिशु को मिलता हैं पोषण

Pregnancy Care Tips: गर्भावस्था के दौरान बायीं करवट से सोना चाहिए। इससे प्लेसेंटा में ब्लड और दूसरे पोषक तत्त्व भरपूर मात्रा में जाते हैं जो शिशु को फायदा करते हैं। इस दौरान पैरों और घुटनों को मोड़कर रखना चाहिए और पैरों के बीच में तकिया लगाना चाहिए। इससे कमर दर्द में आराम मिलता है। पीठ के बल सोने से पीठदर्द के साथ सांस व पाचनतंत्र की समस्याएं होने के साथ ब्लड प्रेशर कम होने का खतरा रहता है।

नियमित जांच इसलिए जरूरी
गर्भावस्था में नियमित जांच जरूरी है। इसमें हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर महत्त्वपूर्ण है। मां का हीमोग्लोबिन और ब्लड प्रेशर ठीक रहेगा तो गर्भ में पल रहा शिशु स्वस्थ होगा। हीमोग्लोबिन लेवल बारह से कम नहीं होना चाहिए। हाई रिस्क प्रेगनेंसी में मां का एचबी कम है, ब्लड प्रेशर असंतुलित है और प्लेसेंटा नीचे की ओर है तो गर्भवती को समय-समय पर डॉक्टरी सलाह लेते रहना चाहिए।

दिन में भी नींद लें
गर्भावस्था के दौरान दिन में कम से कम दो घंटे जबकि रात में आठ घंटे की नींद स्वस्थ मां और शिशु के लिए बहुत जरूरी है। इससे गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत ठीक रहने के साथ मां को भी गर्भावस्था के दौरान कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होती है।

आयुर्वेद में सलाह
आयुर्वेद में गर्भवती को माह के हिसाब से दवा और खानपान की सलाह देते हैं। फलगृत नाम की दवा का प्रयोग करने से एमनॉटिक फ्लूड और बच्चे का वजन भी ठीक रहता है। बिना डॉक्टरी सलाह के कोई दवा न लें।

खानपान ऐसा हो
गर्भवती को अपनी सेहत को बेहतर रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इसमें दाल, रोटी, चावल, मौसमी सब्जी के साथ फल, मेवे, गुड़ और गुड़ से बनी चीजें खानी चाहिए। शरीर में आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा का ध्यान देना होगा। कमी अधिक है तो डॉक्टर की राय से आयरन, कैल्शियम की गोली लेनी चाहिए। इससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते हैं।

न करें लापरवाही
– 80 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं नींद पर ध्यान नहीं देतीं जिससे उन्हें परेशानी होती है।
– 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए जिससे शरीर में तरलता बनी रहे।
– 10 प्रतिशत गर्भवती नियमित जांचें नहीं कराती हैं जिससे प्रसव के दौरान मुश्किल हो सकती है।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Health