पुलिस को देखते ही भागने लगे गैम्बलर, घेराबंदी करते हुए पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा
जांजगीर-चांपा। पुलिस ने कंजी नाला मेंहदा में जुआ फड़ पर छापा मारकर 11 जुआरियों को पकड़ा है। फड़ से 35 हजार 500 रुपए जब्त किया गया है। बताया जा रहा है मेंहदा, खोखरा व धाराशिव से यहां लंबे समय से जुआ का फड़ लगता था।
पुलिस के अनुसार मेंहदा के कंजी नाला में लंबे समय से जुआ फड़ लगने की सूचना मिल रही थी। टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकडऩे कार्रवाई की। यहां बड़ी संख्या में दूर-दूर से जुआ खेलने जुआरी पहुंचते थे। मुखबिर से बुधवार को फिर से सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मेंहदा के कंजी नाला में दबिश दी। रंगे हाथ 11 जुआरियों को धर दबोचा। कई जुआरी पुलिस के पहुंचते ही भागने के फिराक में थे। बाद में पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। सभी 11 जुआरियों से 35 हजार 890 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने सभी 11 जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Read More: पढि़ए क्या हुआ जब रेत खुदाई के दौरान निकलने लगे एक के बाद एक नरकंकाल
पकड़े गए 11 जुआरियों में ये हैं शामिल
व्यास यादव मेहंदा, पुरूषोत्तम राठौर खोखरा, विजय साहू मेहंदा, जगदीश साहू मेहंदा, प्रेम साहू मेहंदा, राजेश साहू मेहंदा, बलराम साहू मेहंदा, घनीराम साहू मेहंदा, बलीराम कश्यप मेहंदा, जगदीश, नरोत्तम देवांगन खोखरा शामिल है।
Read More:
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Education