Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले नए अवतार में दिखे विराट कोहली, फोटो वायरल
Virat Kohli New Look for Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत भारत अपना पहला मुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगा। भारतीय टीम जल्द ही एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होगी। इससे पहले रन मशीन विराट कोहली नए अवतार में नजर आए हैं। किंग कोहली ने नया हेयर स्टाइल रखा है। इसका फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
विराट कोहली जब भी क्रिकेट मैदान पर आते हैं तो उनकी ही बातें होती हैं। मैदान से बाहर भी उनका जलवा कम नहीं हुआ है। क्रिकेटर्स के बीच फिटनेस की बात हो या फिर फैशन की कोहली टॉप 3 में जरूर शामिल होंगे। फैंस कोहली के हर स्टाइल को फॉलो भी करते हैं। अब कोहली ने अपने हेयर स्टाइल को नया लुक दिया है। उन्होंने अपने नए हेयर स्टाइल का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
कुछ ऐसा है कोहली का नया लुक
कोहली ने अपने हेयर स्टाइल में साइड जीरो और बीच और पीछे के बाल बड़े रखे हैं। दाढ़ी के साथ उनका हेयर स्टाइल कमाल का नजर आ रहा है। फैंस को भी उनका ये लुक काफी भा रहा है। फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप के विजेता को लेकर वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
स्टैंडबाई प्लेयर – संजू सैमसन (विकेटकीपर)
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार रेड कार्ड का इस्तेमाल, जानें कौन बना पहला शिकार
Source: Sports