fbpx

IND vs PAK: बारिश रुकी, फिर से शुरू हुआ मैच, कोहली और गिलल क्रीज़ पर

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का दूसरा मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और प्रतिद्वंद्विता भारत के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर बारिश ने खलल डाली है। जिसके चलते मैच को रुक गया है और पिच को कवर्स से ढक दिया है। इससे पहले भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहली पारी के 4.2 ओवर के बाद ही तेज बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। आज भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। ऐसे में अब कुदरत ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है।

बता दें एशिया कप के शुरुआती मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज के.एल. राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को मौका दिया गया है। किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं, दो स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप चहल टीम में हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।



Source: Sports