fbpx

‘वन नेशन- वन इलेक्शन' पर राहुल गांधी की सामने आई प्रतिक्रिया, बताया संघीय ढांचे पर हमला

One Nation- One Election: केंद्र सरकार ने वन नेशन- वन इलेक्शन के लिए आठ सदस्यों वाली एक कमेटी का ऐलान किया है। इस समिति का अध्यक्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद को बनाया गया है। कमेटी देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का पता लगाएगी। यानी एक ही समय में दोनों चुनाव कराए जा सकेंगे। मोदी सरकार के इस प्रस्ताव पर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है।



राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक देश एक चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, ‘इंडिया यानी भारत, राज्यों का एक संघ है। एक देश, एक चुनाव का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।’

अधीर रंजन चौधरी ने किया इनकार

बता दें कि केंद्र सरकार ने वन नेशन- वन इलेक्शन के लिए एक आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसके अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद को बनाया गया है। इसके अलावा इस समिति में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 7 सदस्य और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल है। हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने पत्र लिखकर कमेटी का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है।



Source: National

You may have missed