ICC ने इन 3 स्टार क्रिकेटर्स को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए किया नॉमिनेट, टीम इंडिया को धोने वाला बल्लेबाज भी शामिल
ICC Men’s Player of the Month : आईसीसी ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ (अगस्त) अवार्ड के लिए तीन खिलाडि़यों के नाम शॉर्टलिस्ट कर दिए हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत दो स्टार क्रिकेटरों ने जगह बनाई है तो टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जमकर धोने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को भी अगस्त 2023 के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। बता दें कि बाबर आजम दो बार प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीत चुके हैं। ये तीसरी बार है जब उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बाबर आज़म (पाकिस्तान)
एमआरएफ टायर्स आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम ने दो अर्द्धशतक और एक शतक के साथ शानदार फॉर्म में हैं। एशिया कप में भी उनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चल सका था। इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाए। इसके बाद एशिया कप के पहले मैच में ही उन्होंने नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों में 151 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
शादाब खान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान को भी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती वनडे में शादाब ने 39 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 201 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था और उन्होंने एक विकेट भी लिया था। दूसरे वनडे में वह 48 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वहीं तीसरे वनडे में 3/42 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की थी। इसी तरह एशिया कप के पहले मैच में उन्होंने नेपाल के खिलाफ 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
निकोलस पूरन अगस्त में भारतीय टीम के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। पहले टी20 में पूरन ने 41 रनों की पारी खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में 67 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी की बदोलत ही वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। पूरन को तीसरे और चौथे टी20 में क्रमशः 20 और एक रन बना सके और ये दोनों ही मैच भारत ने जीते। इसके बाद आखिरी टी20 में पूरन ने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, और विंडीज को जीत दिलाई। इस तरह पूरन ने सीरीज में 141.93 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए। उन्हें ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
Source: Sports