सऊदी अरब के राष्ट्रपति की सुरक्षा बड़ी सेंध, होटल में पहुंच पुलिसकर्मी करने लगा मुलाकात
UAE President Security Lapse: नई दिल्ली में दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद एक बार फिर भारत आए मेहमान की सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है। रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एक पुलिसकर्मी UAE के राष्ट्रपति के होटल में घुस गया, जहां वो ठहरे हुए थे और उनसे मिलने की कोशिश। हांलाकि होटल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया।
सुरक्षा घेरा तोड़ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचा पुलिसकर्मी
दरअसल, जी 20 में शामिल होने के लिए आए UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद दिल्ली के ताज मानसिंह होटल में ठहरे थे। रविवार को कड़ी सिक्योरिटी के बीच यूएई पुलिस का एक जवान उनके होटल में घुस गया और उनसे मिलने की कोशिश करने लगा। हालांकि इस दौरान सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पुलिसकर्मी का नाम 35 वर्षीय मोहम्मद घरावी है। उसने मीडिया को बताया कि वह भारी गरीबी से जूझ रहा है और शेख मोहम्मद बिन जायद से मदद मांगने आया था। बता दें कि पकड़े गए शख्स मोहम्मद घरावी से भारत और यूएई की सुरक्षा एजेंसियों उससे संयुक्त रूप से पूछताछ की है।
जो बाइडेन की सुरक्षा में भी हुई थी चूक
मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। यूएस प्रेसिंडेंट के काफिल में चल रही कार के ड्राइवर को सुरक्षा जवानों ने पकड़ा। ड्राइवर कुछ प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था। ड्राइवर को बाइडेन के काफिले के लिए हायर किया गया था। कार में उसने कथित रूप से कुछ निजी पैसेंजर बिठा लिए थे।
यह भी पढ़ें: सऊदी क्राउन प्रिंस संग PM मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक, बोले – मानव विकास पर एक साथ काम करने की बनी सहमति
Source: Lifestyle