fbpx

IND vs PAK : बारिश के च‍लते सीधे बल्‍लेबाजी को उतरा पाकिस्तान तो DLS का लक्ष्‍य हासिल करने में छूट जाएंगे पसीने

India vs Pakistan Reserve Day : एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्‍तान का मैच बारिश के चलते आज रिजर्व डे पर पूरा किया जाना है, लेकिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण तय समय दोपहर 3 बजे के एक घंटा बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका है। हालांकि मैदान से कुछ कवर्स को जरूर हटाया गया है। उम्‍मीद है कि बारिश नहीं हुई तो ओवर की कटौती के साथ मैच खेला जाएगा। वहीं, बारिश से ऐसे समीकरण बनते हैं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में रिजर्व डे पर दोबारा बैटिंग नहीं करे तो पाकिस्ताान को डीएलएस के तहत जीत के लिए कितने रन का लक्ष्य मिलेगा? आइये जानते हैं।

बता दें कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में रविवार को पूरा होने के लिए दोनों टीमों के लिए कम से कम 20 ओवर खेलना जरूरी था। लेकिन, टीम इंडिया 24.1 ओवर खेलने के बाद दोबारा नहीं उतर सकी और मैच रिजर्व डे यानी आज सोमवार के लिए टाला गया।

पाकिस्तान को मिलेगा ये संशोधित लक्ष्‍य

वैसे मौसम अभी साफ बताया जा रहा है, लेकिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अगर भारतीय टीम को दोबारा बैटिंग का मौका नहीं मिला तो डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान को जीत के लिए 20 ओवरों में 181 रन का लक्ष्य दिया जाएगा। इसी तरह 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवरों में 200 रन और 24 ओवरों में जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य दिया जाएगा।





Source: Sports