fbpx

युजवेंद्र चहल ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनने पर निकाली भड़ास, जानें क्या बोले

वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया जा चुका है। टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर जहां दुनियाभर के दिग्‍गजों को चौंकाया है। वहीं, युजवेंद्र चहल के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है। विश्‍व कप की टीम में चयन नहीं होने पर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। टीम में चयन न होने से हताश और निराश चहल ने कहा है कि अब तो उन्‍हें विश्‍व कप स्‍क्‍वॉड से बाहर रहने की आदत सी हो गई है। फिलहाल काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे युजवेंद्र चहल वहां खेलने को लेकर बयान दिया है।

युजवेंद्र चहल की वर्ल्‍ड कप को लेकर बात करें तो उन्‍हें इससे पूर्व टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया था। इसके बाद टी20 वर्ल्‍ड 2022 की स्‍क्‍वॉड में शामिल तो जरूर किया गया, लेकिन किसी भी मैच में नहीं खिलाया गया। वहीं, अब 2023 के वनडे वर्ल्‍ड कप में उनको एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया है।

युजवेंद्र चहल का कुछ इस तरह छलका दर्द

युजवेंद्र इस समय केंट के लिए काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे हैं। उन्‍होंने ‘द विज्‍डन’ को बताया कि अब उन्‍हें टीम इंडिया से बाहर रहने की आदत हो गई है। यह उनके जीवन का हिस्‍सा बन चुका है। उन्‍होंने कहा टीम में नहीं चुने जाने पर बुरा लगा, लेकिन उनके जीवन का लक्ष्‍य सिर्फ आगे बढ़ना है। ये मेरा तीसरा वर्ल्‍ड कप है, जब मुझे बाहर किया गया है।

बताया काउंटी क्रिकेट खेलने का कारण

युजवेंद्र चहल ने काउंटी खेलने को लेकर कहा कि वह घर में खाली नहीं बैठना चाहते, इ‍सलिए यहां लाल गेंद से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह केंट के लिए क्रिकेट खेलने आए हैं। अब वह भारत के लिए टेस्‍ट खेलना चाहते हैं और यहां का अनुभव उनके लिए काफी मददगार होगा। इसको लेकर उन्‍होंने कोच से भी बात की और वह मेरे क्रिकेट खेलने से खुश हैं। यहां मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है।



Source: Sports