Delhi: बदमाशों ने पहले कार से मारी टक्कर फिर 200 मीटर तक घसीटकर शख्स की ली जान,वीडियो आया सामने
Delhi car dragged video: देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार वाले ने पहले एक शख्स को जोरदार टक्कर मारी फिर उसे लगभग 200 मीटर तक घसीटता रहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना एनठएच 8 सर्विस लेन की है। शख्स के शव को बरामद उसकी शिनाख्त कर ली गई है।
200 मीटर तक कार से घसीटा
दरअसल, राजधानी दिल्ली में बीती रात लगभग 11 बजे वसंत कुंज इलाके में एनएच 8 सर्विस लेन पर कुछ कार सवार बदमाशों ने एक टैक्सी ड्राइवर टैक्सी को लूटने का प्रयास किया, इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने बदमाशों का विरोध किया तो, उन्होंने पहले उसे कार से टक्कर मारी फिर लगभग 200 मीटर तक घंसीटते रहे जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स कार के पिछले चक्के में फंसा है और कार चल रही है।
मृतक की हुई पहचान
बता दें कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फरीदाबाद निवास बिजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में बंगला मामले में राघव चड्ढा ने पेश की दलील, कहा – जानबूझ कर किया जा रहा परेशान
Source: National