नोएडा, गाजियाबाद में भूकंप झटके से हिली धरती, दहशत में लोग घरों से निकले बाहर
Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली- NCR और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार दोपहर को तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की अनुमानित तीव्रता 3.1 थी, जो शाम 4.08 बजे आया था।
भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। इससे कुछ दिन पहले 3 अक्टूबर को भी इसी तरह के तेज झटके महसूस किए गए थे।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
यह भी पढ़ें: आगरा में ‘ताज कार्निवल’ को होगा आयोजन, हॉट एयर बैलून का भी ले सकेंगे मजा
यह भी पढ़ें: Indian Railways: लंबी लाइनों का झंझट खत्म, मोबाइल एप से बुक करें जनरल टिकट
Source: Education