fbpx

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश को चौथा झटका लगा, लिटन दास अर्धशतक लगाकर आउट हुए

India vs Bangladesh, World cup 2023 Live Score update: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुक़ाबला मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें का फैसला किया है। टीम के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

बांग्लादेश को चौथा झटका
अच्छी शुरुआत के बाद बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। सलामी बल्लेबाज लिटन दास अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं। दास को रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट कराया है। उन्होंने 82 गेंद पर 7 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने 28 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं।

बांग्लादेश को तीसरा झटका
बांग्लादेश को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। 25वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 131 रन है। फिलहाल तौहिद हृदोय और लिटन दास क्रीज पर हैं।

लिटन दास का अर्धशतक
21 ओवर के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट गंवाकर 113 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज एक रन और लिटन दास 62 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। लिटन ने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। यह उनका भारत के खिलाफ वनडे में पहला अर्धशतक रहा।

बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा –
कप्तान नजमुल हसन शान्तो आउट के रूप में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलाइन भेजा है। एशिया कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में दिखने वाले शान्तो का बल्ल इस मैच में भी नहीं चला। वे 17 गेंद पर मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश ने 20 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं

बांग्लादेश को लगा पहला झटका –

शानदार शुरुआत के बाद बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं। कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया है। तंजीद हसन ने 43 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन सिक्स लगाए। बांग्लादेश ने 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।

तंजीद का अर्धशतक –
बांग्लादेश ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 90 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। फिलहाल तंजी 41 गेंदों में 50 रन और लिटन दास 43 गेंदों में 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

बांग्लादेश ने पावरप्ले में ठोके 63 रन
बांग्लादेश ने शानदार श्रूयत करते हुए पहले 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 63 रन बनाए हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 30 गेंद पर 21 और तंजीद हसन ने 30 गेंद पर 40 रन बनाए।

बांग्लादेश की धीमी शुरुआत –
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ धीमी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन ने अबतक 8 ओवर में 37 रन जोड़ लिए हैं। दास 12 और हसन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लिटन और तंजीद क्रीज पर –

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अबतक जोरदार गेंदबाजी की है।

बांग्लादेश ने किए ये बदलाव –
बांग्लादेश ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन की जगह नसुम अहमद को मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की जगह हसन महमूद को चुना है। वहीं भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमें वनडे विश्व कप में चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश ने 2007 वर्ल्ड कप में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले मैच में भारत को हराया था। उस समय राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।



Source: Sports

You may have missed