‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले कम नहीं हो रहीं महुआ की मुश्किलें, TMC ने मांगा जवाब
Cash for Query Case: ‘कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इस केस में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी नेता से जवाब मांगा है। TMC के सीनियर नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि महुआ मोइत्रा से पार्टी ने इस पूरे मामले को पर जवाब देने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी जल्द से जल्द इस प्रकरण में कोई उचित कदम उठाएगी।
TMC ने मामले से खुद को किया अलग
भाजपा सांसद द्वारा महुआ पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद देश की सियासत गरमा गई है। भाजपा इस मुद्दे पर लगातार टीएमसी को निशाना बना रही है। वहीं टीएमसी ने इस पूरे प्रकरण से खुद को अलग कर लिया है। शनिवार को पार्टी राज्य महासचिव कुनाल घोष ने सामाचार एजेंसी से बात करते हुए इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं। टीएमसी पार्टी कुछ नहीं कहेगी। शायद इससे जिम्मेदार लोग जवाब दे सकें, टीएमसी पार्टी नहीं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के एक सीनियर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर सामाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पार्टी किसी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं है और इसलिए इससे दूरी बनाए रखेगी।
सवाल के बदले रिश्वत लेने का आरोप
बीते सप्ताह भाजपा लोकसभा सांसद निशिकांत दूबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा था कि टीएमसी सांसद और बिजेनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी के खिलाफ संसद में प्रश्न पूछने के बदले रिश्वत का लेन देन हुआ है। उन्होंने महुआ मोइत्रा को तत्काल प्रभाव से संदन से निलंबित किए जाने की मांग की थी। निशिकांत ने अपने पत्र में 50 से ज्यादा बिजनेसमैन से लिंक की बात कही थी।
Source: National