fbpx

सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को तलब,जानिए अब क्या होगा आगे

Cash For Query : लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच कर रही संसद की एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को तलब किया है। सांसद महुआ मोइत्रा इस मामले में अपनी सफाई देंगी। इससे पहले गुरुवार को सांसद महुआ की लोकसभा स्पीकर से शिकायत करने वाले सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले से जुड़े तमाम तथ्य और सबूत भी पेश किए।

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए लोकसभा की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था। इस कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को गुरुवार को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था। वहीं महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को भी कमेटी ने गुरुवार को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था।



Source: National

You may have missed