नाथन लियोन की भविष्यवाणी, भारत और इस टीम के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 ने आधे से ज्यादा पड़ाव पूरा कर लिया है। हालांकि अभी तक सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश की टीम भी खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान भी लगभग बाहर ही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर नाथन लियोन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। लियोन ने दावा किया है कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला जाएगा।
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने लगातार जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया शनिवार को जहां रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रन से जीता था। वहीं, भारत ने रविवार को धीमी शुरुआत से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 100 रन से जीत हासिल की।
नाथन लियोन ने भारत को बताया फेवरेट
नाथन लियोन ने कहा कि मैं मानता हूं कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत के बीच ही खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत मेरे लिए नंबर एक पर पसंदीदा है। यह मुकाबला देखना काफी रोमांचक होगा। लियोन ने आगे कहा कि मेजबान भारत पर भी दबाव है, क्योंकि पूरे देश की उनसे ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें : गंभीर ने ढूंढा इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण, इस दिग्गज ने डुबो दी पूरी टीम
भारत छह मैच जीतकर शीर्ष पर
अब तक घरेलू टीम भारत छह मैचों में जीत के साथ शीर्ष पर है, दक्षिण अफ्रीका पांच जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के नाम चार जीत और दो हार हैं, लेकिन इनके बीच नेट रन रेट का अंतर है।
यह भी पढ़ें : पांड्या की प्लेइंग 11 में वापसी पर कौन होगा बाहर, इस खिलाड़ी को मिला अल्टीमेटम
Source: Education