fbpx

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 402 रनों का लक्ष्य, रचिन रविन्द्र ने जड़ा तीसरा शतक

New Zealand vs Pakistan, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुक़ाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कीवी टीम ने युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और कप्तान केन विलियम्सन की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान के सामने 402 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप में अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए हैं। कीवी टीम के लिए रविन्द्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंद पर शतक लगाया। यह रविन्द्र का इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक था। उन्होंने 94 गेंद पर एक सिक्स और 15 चौके की मदद से 108 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विलियम्सन ने 79 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन विकेट झटके।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की अच्छी करी। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। डेवोन कॉन्वे 39 गेंद में छह चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। इसके बाद रचिन रवींद्र ने विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 142 गेंद में 180 रन जोड़े।

इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने -अपने अर्धशतक पूरे किए। तभी चोट के बाद वापसी कर रहे कप्तान विलियम्सन 79 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इफ्तिखार अहमद ने फखर जमान के हाथों कैच कराया। विलियम्सन ने अपनी पारी में 10 चौके और दो सिक्स लगाए। सिक्स मारने के चक्कर में विलियम्सन ने अपना विकेट गंवा दिया।

इसके तुरंत बाद 36वें ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। रचिन रवींद्र को वसीम जूनियर ने सऊद शकील के हाथों कैच कराया। 42वें ओवर में 318 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को बोल्ड किया। वह 18 गेंद में 29 रन बना सके। न्यूजीलैंड को 45वें ओवर में पांचवां झटका लगा। मोहम्मद वसीम जूनियर ने मार्क चैपमैन को क्लीन बोल्ड किया। वह 27 गेंद में 39 रन बना सके।

इसके बाद ग्लैन फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला।



Source: Sports

You may have missed