fbpx

MP Election 2023 : दमोह में अखिलेश यादव की हुंकार, बोले- सिर्फ इन दो लोगों के बीच राजनीति चल रही है

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में कुछ ही समय शेष है। आज से नौवे दिन यानी 15 नवंबर शाम 5 बजे प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने में ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। एक तरफ भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है तो वहीं समाजवादी पार्टी भी प्रदेश की 230 में कई सीटों पर अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सूबे की दमोह विधानसभा सीट पर में सपा प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ऐसे भी समय रहा है जब समाजवादी पार्टी के 8-8 विधायक यहां से जीते हैं। कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता ना खोला हो। इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं।

 

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : देवरी विधानसभा पर दो बार से कांग्रेस का कब्जा, इस बार भाजपा ने खेला दल-बदल का दाव

दो लोगों के बीच चल रही राजनीति- अखिलेश

MP Election 2023

अखिलेश यादव ने कहा कि अबतक सिर्फ दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है, कभी बीजेपी कभी कांग्रेस, कभी कांग्रेस कभी बीजेपी। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं जिन-जिन प्रदेशों में किसानों की, गरीबों की, पिछड़े, दलित, आदिवासियों की ताकत एक हो गई है वहां भारतीय जनता पार्टी का और कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने पहले ही दिन कह दिया था कि INDIA गठबंधन की ताकत PDA बनेगा…PDA की ही ताकत है जो भाजपा को दिल्ली से हटाने का काम करेगी। पिछड़े, दलित, आदिवासी ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.patrika.com/sagar-news/surkhi-madhya-pradesh-constituency-election-2023-candidates-list-election-voting-election-result-date-winner-runner-up-details-8575740/” target=”_blank” mp election 2023 : सुरखी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बागी vs बागी, कौन पड़ेगा भारी ?

पीएम मोदी पर निशाना

वहीं अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इधर मैंने देखा है देश के प्रधानमंत्री बहुत बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं। वो कह रहे हैं कि देश में 13 करोड़ लोगों को हमने गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। प्रधानमंत्री वहां ये भाषण दे रहे थे जहां एक प्लेट काली दाल मंगाओगे तो हजार रुपए खर्च हो जाएंगे। अब बताओ उनकी गरीबी हटाने का पैमाना क्या है ?



Source: Education