fbpx

यूको बैंक घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, एमपी में 13, कोलकाता में 2, पटना में 2 और नोएडा में 1 जगह चल रही छापेमारी

भोपाल/ मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित यूको बैंक की शाखा से करोड़ों रुपये के घोटाले में देश भर 18 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई भोपाल एसीबी कर रही है। जिसमें मध्यप्रदेश के 13, कोलकाता के 2, पटना के 2 और नोएडा के एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में हड़कंप है। एसीबी की टीम ने सभी ठिकानों पर एक साथ ही छापेमारी शुरू की है।

[MORE_ADVERTISE1]

एसीबी ने आरोपियों के सभी ठिकानों पर अहले सुबह छापेमारी शुरू की है। सभी 18 स्थानों पर स्थानीय पुलिस की मदद से एसीबी कार्रवाई कर रही है। दरअसल, ये मामला 2015-26 का है। जब बैंक प्रबंधन और व्यापारियों की साठगांठ से करीब 133 करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं। इस मामले में बैंक के तत्कालीन प्रबंधक द्वारा कुछ व्यापारियों को नियम ताख पर लोन बांटे गए थे। जैसे ही यह घोटाला उजागर हुआ, उसके बाद बैंक मुख्यालय ने बैंक प्रबंधक को मुरैना से हटा दिया और भोपाल मुख्यालय से एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू करवाई।

[MORE_ADVERTISE2]

मामला सही पाया गया
बैंक मुख्यालय ने जब मुरैना ब्रांच में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच शुरू की तो मामले को सही पाया गया है। प्रबंधक ने कुछ व्यापारियों से मिलकर वेयर हाउसों में जमा माल की फर्जी रसीद के नाम पर करोड़ों का लोन दिया। जांच में पाया गया था कि उन वेयर हाउसों में कोई माल था ही नहीं। जिन व्यापारियों के माल के नाम पर वेयर हाउस संचालकों ने लोन लिए, उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्हें पता भी नहीं था कि उनके नाम पर लोन लिए गए हैं।

[MORE_ADVERTISE3]

ऐसे उजागर हुआ था मामला
दरअसल, आरोपियों ने जिन लोगों के नाम पर लोन लिया था। उनके घर बैंक से रिकवरी पत्र पहुंचा तो उनके होश उड़ गए कि हमने कभी लोन ही नहीं लिया है। उसके बाद बैंक पहुंचकर जब जानकारी ली तो पता चला कि स्कूल चलाने वाले एक व्यवसायी ने अपने वेयर हाउस में उनका माल दिखाकर फर्जी हस्ताक्षर से लोन निकाला है। हालांकि बाद में स्कूल संचालक ने अपना गुनाह कबूल करते हुए स्वीकार किया था कि स्कूल निर्माण के लिए हमने फर्जी तरीके से लोन निकाला है।

मैनेजर ने खूब कमाए माल
यूको बैंक मुरैना ब्रांच के तत्कालीन प्रबंधक ने इस फर्जीवाड़े के जरिए खूब पैसे कमाए। जिन लोगों ने फर्जी तरीके से लोन लिए, उन्होंने मैनेजर की खूब खातिरदारी की। साथ ही उन्हें कई लग्जरी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाईं। जिसमें मुरैना स्थित एक पॉश कॉलोनी में आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ी के अलावा और भी कई चीजें शामिल थीं।



Source: Education