fbpx

SA vs AUS Live: साउथ अफ्रीका ने 44 रन पर गंवाए 4 विकेट, बारिश के कारण रुका मैच

SA vs AUS 2nd Semi Final World cup 2023 Live: वर्ल्ड कप 2023 अब भरपूर रोमांच के साथ अंतिम दौर में पहुंच चुका है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज 16 नंवबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्‍टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा ने टीम में एक बदलाव करते हुए एनगिडी की जगह शम्‍सी को टीम में शामिल किया है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। स्टोइनिस और एबॉट की जगह मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी हुई है।

साउथ अफ्रीका 44/4, बारिश के कारण रुका मैच

साउथ अफ्रीका की टीम को 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। क्‍लासेन और मिलर 10-10 रन बनाकर खेल रहे हैं। लेकिन, बारिश के कारण फिलहाल मैच रोक दिया गया है।

हेजलवुड ने दिया साउथ अफ्रीका को चौथा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम को 11.5 ओवर में 24 के स्‍कोर पर जोश हेजलवुड ने चौथा झटका रासी वान डेर डुसेन के रूप में दिया। डुसेन 31 गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर स्‍टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।

साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका

साउथ अफ्रीका की टीम 10.5 ओवर में सिर्फ 22 रन पर ही पहुंची थी कि स्‍टॉर्क ने मार्करम को अपना दूसरा शिकार बनाते साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मार्करम ने 20 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाए।

सिर्फ 8 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

साउथ अफ्रीका को सिर्फ 8 रन के स्‍कोर पर दूसरा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा है। डिकॉक हेजलवुड की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमा बैठे। उन्‍होंने 14 गेंद का सामना करते हुए सिर्फ तीन रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

साउथ अफ्रीका को महज दो रन के स्‍कोर पर पहला झटका कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा के रूप में लगा है। मिचेल स्‍टार्क ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बावुमा को शून्‍य पर विकेट के पीछे जोश इंग्लिश के हाथों कैच कराया।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 109 मैच खेले गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 55 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 50 मैच जीते हैं। इसी तरह वर्ल्‍ड कप में दोनों की 7 बार भि‍ड़ंत हुई है, जिसमें दोनों ने तीन-तीन जीत दर्ज की हैं और एक मैच टाई रहा है। इस तरह अभी तक साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी रहा है।

साउथ अफ्रीका की प्‍लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्‍तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।



Source: Sports

You may have missed