fbpx

Ind Vs Aus Final: बीच में ही टूटी कोहली और हिटमैन की जोड़ी, क्या फाइनल में ट्रॉफी ला पाएगा भारत?

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। जहां एक तरफ भारतीय फैंस को कोहली और हिटमैन की जोड़ी से बहुत उम्मीद थी, वहीं अब ये जोड़ी टूट चुकी है। ऐसे में दर्शक को इस बात की अब चिंता सताने लगी है कि क्या अब यह फाइनल मैच भारत जीत पाएगा।

भारत को झटका, रोहित शर्मा हुए आउट
रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक से चूक गए हैं। रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली। इसके बाद वो ऑउट हो गए। रोहित ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: यहां देखें फ़ाइनल मुक़ाबले से जुड़े सभी लाइव अपडेट

विराट और रोहित की जोड़ी मचाती है धमाल
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट और रोहित आखिरी बार 29 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में उतरे थे। किंग और हिटमैन की जोड़ी ने अब तक साथ में कुल 277 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में से 170 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट-रोहित के साथ खेलने से जीत का प्रतिशत 61.37 होता है। वहीं, अगर उन मैचों की बात करें जिसमें विराट और रोहित साथ में नहीं रहे तो 107 में से मात्र 57 मैचों में जीत हासिल की है। इसका मतलब है कि मैच में इनके साथ ना रहने पर जीत का आंकड़ा घटकर 53% हो जाता है।

WC 2023 में रोहित शर्मा
11 पारी | 597 रन | औसत 54.27 | एसआर 125.94 | 1 एक्स 100 | 3 एक्स 50 एस | 31 छक्के
– एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्के
– एक विश्व कप में किसी कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन
– विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा एसआर (न्यूनतम 400+ रन)
– 1 से 10 ओवरों में 135 के एसआर पर 401 रन (टूर्नामेंट में सबसे अधिक)



Source: Sports