fbpx

दिल्ली में बढ़ने वाली है ठंड, अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका, जानें IMD पूर्वानुमान

देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के बाद तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड भी बढ़ेगी। पवर्तीय क्षेत्रों में एक्टिव पश्मिमी विक्षोभ अब मौदानी इलाकों से दूर जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली और उससे सटे इलाकों में तापमान गिरने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, आगामी दो से तीन दिनों दिल्ली एनसीआर के तापमान 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। आईएमडी के अनुसार, रात के समय ठंंड का बढ़ेगी। हालांकि दिन में मौसम सामन्य ही रहेगा।

2 से 3 डिग्री तापमान गिरने की उम्मीद

आईएमडी के मुताबिक, मौजूदा समय में दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। जो आगामी दो से तीन दिनों में घटकर 8 से 10 के बीच पहुंच जाएगा। वहीं दिन के तापमान की बात करें तो, 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो फिलहाल सामान्य ही रहेगा।

अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

गौरतलब है कि पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण प्रायद्विप भारत में अगले 4 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी,कराईकल,और केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।



Source: National

You may have missed