तमिलानाडु में जल प्रलय के बाद तूफान मिचौंग हुआ कमजोर, 15 से ज्यादा की मौत, 40 लाख से ज्यादा प्रभावित
Cyclone Michong: बंगाल की खाड़ी से बना तूफान मिचौंग तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई कई जिलों में भारी जल तबाही मचाने के बाद बुधवार को कमजोर पड़ गया है। अब ये चक्रवात आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराने के बाद उच्च दवाब वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अभी मिचौंग आंध्र प्रदेश के बापटला से करीब 100 किलोमीटर उत्तर – पश्चिम और खम्मम से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रीत है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि ये उच्च दवाब वाला क्षेत्र अगले कुछ घंटों में और धीमा पड़ेगा और आज रात तक ये लो प्रेशर वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा।
16 लोगों की मौत
तमिलनाडु में हुई भारी बारिश के कारण मंगलवार को 8 और बुधवार को 6 लोगों की जान चली गई है, जबकि सोमवार को एक दीवार ढहने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई थी। सोमवार को हुई जोरदार बारिश के बाद चन्नेई समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इस तबाही में 61,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें सेल्टर होम में पहुंचाया गया है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम ने किया दौरा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने तूफान से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत बचाव कार्यों की निगरानी की। बता दें कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल यानी एनडीआरएफ की कुल 29 टीमें तैनात की गई हैं।
Source: National