fbpx

IND vs SA 2nd t20i: शुभमन के साथ यशस्वी या ऋतुराज कौन करेगा ओपनिंग, ईशान किशन होंगे बाहर!

IND vs SA 2nd T20I Probable Playing 11: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुलने के बाद आज सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन, इस मैच से पहले सूर्या को प्‍लेइंग इलेवन को लेकर काफी माधापच्‍ची करनी होगी। क्‍योंकि अफ्रीका दौरे पर शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा समेत कुछ सीनियर्स की टीम में वापसी हुई है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सूर्या कौन सी प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं। आइये जानते हैं आज भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11 क्‍या हो सकती है?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दीपक चाहर अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल है। क्‍योंकि शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं।

तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्‍थान पर क्रमश: श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में ईशान किशन को भी मौका मिलना मुश्किल है। वहीं, रवींद्र जडेजा और रवि बिश्नोई स्पिन विभाग संभालेंगे तो मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज पेस अटैक संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, बोले- भारत के ये 3 गेंदबाज कर देंगे बर्बाद

भारत संभावित प्‍लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्‍लेइंग 11

रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी।

यह भी पढ़ें : क्‍या भारत-साउथ अफ्रीका का दूसरा टी20 भी चढ़ेगा बारिश की भेंट, मौसम का बड़ा अपडेट



Source: Sports