fbpx

सोशल मीडिया पर हनुमान और डॉ अंबेडकर की आपत्तिजनक फोटो, लोगों में नाराजगी, हुई पुलिस कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के इटावा में सोशल मीडिया पर संकट मोचन हनुमान और डॉ भीमराव अंबेडकर की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी और आक्रोश है।‌ पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।‌ घटना वैदपुरा थाना क्षेत्र की है। एसएसपी इटावा ने कहा कि आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जिसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें:

सोशल मीडिया पर संकट मोचन हनुमान और डॉ भीमराव अंबेडकर की एक फोटो पोस्ट की गई थी। जिसमें हनुमान डॉ भीमराव अंबेडकर के सामने प्रणाम करने की मुद्रा में है। सोशल मीडिया सेल इटावा ने पोस्ट की गई फोटो पर को संज्ञान में लिया। इस संबंध में आई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 295ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया।

दो टीमों का गठन किया गया

गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने वाला अमित कुमार आजाद निवासी चंदपुर निहाल सिंह थाना लवेदी इटावा, रजमऊ अंडर ब्रिज के पास खड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जिस फोटो पोस्ट की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी सोशल मीडिया सेल निरीक्षक बीपी रस्तोगी, प्रभारी थाना वैदपुरा इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक पीर मोहम्मद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।



Source: Lifestyle

You may have missed